Categorized | लखनऊ.

बजट आम लोगों पर गहरी चोट करनेवाला और मंहगाई बढ़ानेवाला है

Posted on 16 March 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि केन्द्र सरकार का बजट आम लोगों पर गहरी चोट करनेवाला और मंहगाई बढ़ानेवाला है। इससे फिर साबित हो गया है कि मंहगाई और कांग्रेस पर्यायवाची हैं। ऐसा लगता है कि पंजाब, गोवा और उत्तर प्रदेश में हाल में हुए चुनावों के नतीजों से कांग्रेस ने कोई सबक नहीं सीखा है। वह पूॅजीपतियों की सरपरस्ती का अपना रवैया छोड़नेवाली नहीं है। उसे आम जनता की तकलीफो की कतई चिन्ता नहीं है। बजट मंें समग्र विकास नीति का अभाव है।
वित्तमंत्री ने अपने बजट में मंहगाई से त्रस्त जनता को कोई राहत देने का काम नहीं किया है। पेट्रोल के दामों में कई बार बढ़ोत्तरी हो चुकी है अब फिर इसमें बढ़ोत्तरी होनेवाली है। इससे मालढुलाई की दरें बढ़ने से समाज के सभी वर्ग के लोग प्रभावित होते हैं। रसोई गैस, किरोसिन तेल के दाम भी बढ़ने का एलान है। रेस्टोरेंट में खाना, फोन बिल, मकान खरीद, टीवी, फ्रिज सभी पर मंहगाई का असर होगा। सीमेंट मंहगी होगी।
बजट में सरकार की पूंजीपति संरक्षक रीतिनीति स्पष्ट दिखाई देती है। शेयरबाजार में निवेश करनेवालों को छूट, तेल कम्पनियों को मुनाफे में कमी से बचाने के लिए सब्सिडी में और कटौती, राजीव गांधी इक्विटी में निवेश पर आयकर में छूट, बिल्डरों को मकान बनाने के लिए विदेशी कर्ज देने की छूट, एल सीडी एवं एलईडी सस्ते किए गए। ये रियायतें तब दी जा रही हैं जब कारपोरेट टैक्स और इन्कम टैक्स की वसूली में 32 हजार करोड़ की कमी आने की बात भी प्रणव बाबू ने मान लिया है।
संसद में आज प्रस्तुत बजट में मंहगाई रोकने का कोई प्रयास नहीं है। केन्द्र की अर्थनीति से मुद्रास्फीति बढे़गी। कालेधन पर ष्वेत पत्र लाने की घेाषणा कर सरकार ने मौन साध लिया है। बजट में गांव और किसान का जिक्र औपचारिकता में किया गया है। लघु और कुटीर उद्योगों पर विपरीत प्रभाव पड़ेंगा। आयकर में कोई खास राहत नहीं मिली है। पड़ोसी चीन की हलचलों को देखते हुए भारत को भी अपना रक्षा बजट बढ़ाना चाहिए था।
उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य की इस बजट में उपेक्षा की गई है। पंाच वर्ष उत्तर प्रदेश में बसपा राज रहा जिसमें यह आर्थिक और विकास के क्षेत्र में काफी पिछड़ गया है। प्रदेश के समग्र विकास के लिए केन्द्र सरकार की कोई योजना बजट से नहीं झलकती। वित्तमंत्री ने एक बार फिर देश के आम आदमी को निराश किया है। वित्तमंत्री ने एक बार फिर देश के आम आदमी को निराश किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in