15 मार्च, 2012 को लामार्टनियर मैदान में समाजवादी पार्टी के मंत्रिमण्डल के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों/ कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढ़कर अनेक लोगों के साथ उपद्रव किया और अशांति पैदा की। इस अनुशासनहीन आचरण के लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा इनको समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।इनमें रामसहाय यादव सदस्य राज्य कमेटी, रईस, नईम;अकमल; आगरा;शिवपूजन सिंह सुल्तानपुर;सतीश कुमार ‘सनी’, जालिम सिंह, लखनऊ;सत्तार यादव, भरथना, इटावा बबलू अंसारी, मेरठ;आबाद मंसूरी के नाम प्रमुख है।इसी तरह रोजगार कार्यालय में हुऐ उपद्रब के कारण गाजियाबाद के एडवोकेट नाहर सिंह यादव तथा श्री रमेश यादव, जनपद गाजियाबाद को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने तथा अनुशासनहीन आचरण के लिए समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।शायद यह संदेश और अच्छे से देने के लिए सपा ने अनुशासनहीन आचरण के लिए आज कडी कार्यबाही की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com