मण्डलायुक्त ने दिये विभिन्न निर्देश
आगामी 16 से 25 मार्च, 2012 को आयोजित होने वाले ताज महोत्सव-2012 में आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम नगर के मुख्य स्थानों यथा दयालबाग, कमलानगर, शास्त्रीपुरम्, सेवला व अरतौनी आदि दूरस्थ स्थलों से शिल्पग्राम तथा वापसी के लिए स्थानीय बसें चलायेगा।
यह निर्णय मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई महोत्सव समिति की बैठक में लिया गया। यह बसें महोत्सव की अवधि के दौरान देर रात्रि तक चलायी जायेंगी।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि महोत्सव के संबंध में व्यापक रूप से जानकारी देने के लिए स्थानीय स्कूल, कालेजों विभिन्न होटल एवं टूअर आपरेटर्स, एम्पोरियम, सामाजिक संगठनों निर्यात गृहों आदि को आमंत्रित कर दिन प्रति दिन के कार्यक्रमों का विवरण समय से पूर्व ही उपलब्ध करायें जायें।
उन्होंने शिल्पग्राम के मुख्य कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ सूरसदन व नाइट बाजार, सदर में प्रस्तावित कार्यक्रमों के लिए व्यापक पुलिस बन्दोबस्त के भी निर्देश दिये। उन्होंने इस हेतु पुलिस के अतिरिक्त सहयोग के रूप में गाइड्स, एन0सी0सी0 कैडेटस को भी साथ रखने के निर्देश दिये। सभी कार्यक्रमों के दौरान मेडिकल सुविधा व अग्निशमन यंत्र कार्यरत व उपलब्ध रहने को भी कहा गया।
सदर नाइट बाजार को और विकसित कराने के लिए उन्होंने बेहतर कार्यक्रमों की प्रस्तुति व समन्वय पर बल दिया। सदर बाजार में कार्यक्रमों की व्यवस्था ताज महोत्सव समिति करायेगी जबकि संरचनात्मक सुविधायें कैंट बोर्ड की ओर से प्रदत्त की जायेंगी। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, मयूरी नृत्य, फूलों की होली, आर्केस्ट्रा आदि का इस दौरान नियमित आयोजन किया जायेंगा।
उन्होंने विभिन्न माध्यमों से इस महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया। बैठक में नगर आयुक्त पी0एन0 दुबे, उप निदेशक पर्यटन अनूप श्रीवास्तव, सुधीर नारायण आदि मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com