प्रदेश के मनोनीत युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को बधाई देनेवालों का पार्टी कार्यालय और उनके आवास पर सुबह से रात तक तांता लगा हुआ है। प्रदेश के कोने-कोने से आया जनसमूह बड़े संयम एवं धीरज के साथ अपनी बधाई अपने प्रिय नेता तक पहुॅचाने में लगा है। फूलमाला, बुके के ढेर है। महिलाएं, नौजवान और अल्पसंख्यक सभी श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने की खुशी इस तरह मना रहे हैं जैसे उनके अपने घर में ही कोई उत्सव हो। टेलीफोन और मोबाइल की घंटियां लगातार बजती रहती हैं। श्री यादव से जो सीधे बात नहीं कर पाते हैं वे उनके स्टाफ के सदस्यों तक अपनी भावनाएं पहुॅचा देते हैं।
आज टीईटी संघर्ष मोर्चा और उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यालय पहुॅचे और उन्होने विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की भारी बहुमत से जीत पर अपना हर्ष प्रकट किया। उन्होने प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री को बधाइयां दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में प्रदेश विकास तथा समृद्धि की दिशा में गतिशील होगा। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री दुुर्गाचरण सिन्हा एवं देवीपाटन मण्डल के अध्यक्ष श्री केसरी प्रसाद शुक्ल तथा लखनऊ मण्डल के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि श्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के साथ प्रदेश में परिवर्तन की नई बयार बहने की पूरी उम्मीदें हैं।
सनातन समाज शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष कुमार पाण्डेय ने समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर हर्ष जताया है। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार, प्रांतीय महामंत्री श्री भृगुनाथ सिंह ने श्री मुलायम सिंह यादव एवं श्री अखिलेश यादव को जीत की बधाई दी है। राज्य विश्वविद्यालय अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा0 बलजीत कुमार श्रीवास्तव एवं महामंत्री डा0 ओमकारनाथ पाण्डेय ने 16वीं विधान सभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी की अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई देते हुए सन् 2014 में सफलता के नए आयाम स्थापित करने की कामना की है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने प्रदेश अध्यक्ष की ओर से विभिन्न समूहों की बधाइयां स्वीकार करते हुए कहा कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए कानून के पालन में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने सभी विधायकों तथा मनोनीत मुख्यमंत्री सहित पार्टी नेताओं को भी बारम्बार बेदाग चरित्र रखने की सीख दी है। पार्टी ने अवांछनीय तत्वों से दूरी बना रखी है। श्री अखिलेश यादव यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगें कि माफिया, बिल्डर और अपराधिक तत्वों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष पार्टी से किसी भी तरह का जुड़ाव दिखाई दे। उन्होने अपने कार्यकर्ताओं को भी आगाह किया है कि वे किसी भी तरह की हिंसा से बचे और विपक्ष के प्रति भी असहिष्णुता का भाव न रखें। हमंें अपनी पार्टी की नीतियों को ईमानदारी से लागू करने में ध्यान लगाना होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com