आज 10 मार्च,2012 को समाजवादी विधान मण्डल दल की बैठक पार्टी मुख्यालय, 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में हुई जिसमें सर्वसम्मति से श्री अखिलेश यादव को विधान मण्डल दल का नेता निर्वाचित किया गया। श्री यादव के नाम का प्रस्ताव पूर्वमंत्री श्री मो0आजम खाॅ ने किया और समर्थन वरिष्ठ नेता श्री शिवपाल सिंह यादव ने किया। इस पर सभी विधायकों ने समर्थन में खड़े होकर श्री अखिलेश यादव का अभिनन्दन किया। श्री अखिलेश यादव अब उत्तर प्रदेश के सबसे युवा (38 वर्ष) मुख्यमंत्री होगें। इस अवसर पर सर्वश्री मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष,समाजवादी पार्टी चैधरी यशपाल सिंह, प्रो0 रामगोपाल यादव, श्री बृजभूषण तिवारी, मधुकर दिघे, किरनमय नन्दा, रेवती रमण सिंह, अबू आसिम आजमी, नरेश अग्रवाल, रामजी लाल सुमन, राम आसरे कुशवाहा, जे0 ऐन्टोनी, ओमप्रकाश सिंह, अंम्बिका चैधरी तथा राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि 29 सितम्बर,1992 को समाजवादी पार्टी के गठन से अब तक स्पष्ट बहुमत के लिए लगातार हमने संघर्ष किया है। जन समस्याओं को लेकर संसद, विधान मण्डल और सड़क तक लड़ाई लड़ी है। जनता को तब विश्वास हुआ है कि समाजवादी पार्टी ही उनके लिए लड़ती है। किसानो, नौजवानों को केन्द्र में रखकर पार्टी की नीतियां बनी है। हमने कथनी-करनी में अंतर नहीं रखा। इसके फलस्वरूप समाजवादी पार्टी को जनता ने सत्ता सौंपी है। उन्होने विधायकों को भारी बहुमत के साथ समाजवादी पार्टी की जीत के लिए बधाई दी और साथ ही चेताया कि जनता की कसौटी पर खरा उतरने की बड़ी जिम्मेदारी भी उन पर है। उन्हें अपने आचरण से अलग पहचान बनानी होगी। श्री यादव ने श्री अखिलेश यादव को नसीहत दी कि वे अपने व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन को बेदाग रखेंगे तो मुझे खुशी होगी और मेरे जीवन का एक बड़ा सपना पूरा होगा। वरिष्ठ नेता एवं पूर्वमंत्री श्री मधुकर दिघे ने भी श्री अखिलेश यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री अखिलेश यादव ने अपने प्रति व्यक्त उद्गारों के लिए आभार जताते हुए उन पर भरोसा किए जाने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होने कहा बसपा सरकार में जुल्म, ज्यादती और लूट का बोलबाला था। हमने समाजवाद के लिए संघर्ष किया। मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगा। श्री यादव ने कहा कि अब हमारे सामने सन् 2014 का लक्ष्य है। मैं जीवनभर धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी रहूॅगा। हम समाजवाद का सपना पूरा करेगें और इस दिशा में हमारी सरकार का कामकाज एक मिसाल होगा। प्रारम्भ में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता प्रो0रामगोपाल यादव ने विधायकों का स्वागत करते हुए कहा कि जनता की हमसे बहुत उम्मीदे हैं। हम उसके भरोसे को तोडेगें नहीं। घोषणा पत्र में किए गए वायदे निभाएगें। निर्वाचन के बाद पत्रकार वार्ता में श्री अखिलेश यादव ने राज्य विधानसभा के चुनाव में भारी जीत के लिए मतदाताओं के साथ मीडिया का भी धन्यवाद किया। उन्होने कहा जनता ने हम पर विश्वास किया है तो हम भी उस पर खरे उतरेगें। ईमानदारी से चुनाव घोषणा पत्र लागू करेगें। किसानों, गरीबों, महिलाओं और नौजवानों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएगें। समाजवादी पार्टी की सरकार बिना पक्षपात के काम करेगी। कानून का राज कायम होगा। उन्होने आशा जताई कि नई सरकार के चलाने में नेताजी (श्री मुलायम सिंह यादव )का आशीर्वाद प्राप्त रहेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com