समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिह यादव ने आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में सैकड़ों लोगों की होली की बधाइयां स्वीकार की। इनमें बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग भी थे। प्रदेश में विशाल बहुमत के साथ समाजवादी पार्टी की जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता का जोरदार अभिनन्दन किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी भी उपस्थित थे।
श्री मुलायम सिंह यादव ने होली और पार्टी की भारी जीत पर सभी को बधाइयां देते हुए कहा कि सरकार बनाने में समाज के सभी वर्गो ने समाजवादी पार्टी का साथ दिया क्योंकि लेाग बसपा के कुशासन से तंग आ गए थे। खासकर अल्पसंख्यकों और नौजवानों ने बहुत साथ दिया है। मुसलमानों ने तो 80 नही बल्कि 100 फीसदी वोट दिया है। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस भारी जीत के बाद हम पर बड़ी जिम्मेदारियां भी आ गई हैं। शक्ति मिलने पर विनम्रता दिखाएं। संयम और धैर्य का साथ नहीं छोड़ें। ख्याल रहे कि कोई भी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के आचरण पर उंगली नहीं उठा सके।
श्री यादव ने चुनाव बाद समाजवादी पार्टी को बदनाम करनेवाली कुछ घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि इन्हें अतिरंजित कर षडयंत्र के तहत पेश किया गया है। समाजवादी पार्टी के विरूद्ध गुण्डागर्दी करने का आरोप बेबुनियाद है। यह निन्दनीय भी है।। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रति पूर्वाग्रह से चल रही साजिशें गरीबों के विरूद्ध है। श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालो की जगह जेल में होगी फिर वह चाहे समाजवादी पार्टी का ही कार्यकर्ता क्यों न हो। जो भी गलती करेगा, उस पर कार्यवाही होगी।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा शपथ लेते ही हम तुरन्त काम करना शुरू करेगें। तत्काल कुछ घोषणाएं होगी। जो वायदे किए हैं, उन्हें पूरा करेगें। चुनाव घोषणा पत्र लागू होगा। समाजवादी पार्टी की सरकार गरीबों के साथ होगी। कन्या विद्याधन और बेकारी का भत्ता मिलेगा। किसानों-बुनकरों को सुविधाएं दी जाएगी। इसके लिए वित्तीय संसाधन हम स्वयं जुटाएगें।
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार आदर्श सरकार होगी जो पूरे देश के लिए मिसाल बनेगी। दूसरे राज्य भी इसका अनुसरण करने को बाध्य होगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com