7 मार्च,2012 को समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की अनौपचारिक बैठक पार्टी मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति में हुई, जिसमें जीत की और होली की बधाई देते हुए प्रदेष में निरंकुश सरकार के खिलाफ विषम परिस्थितियों में जनता की अपेक्षा और आशा के अनुरूप समाजवादी पार्टी को राज्य विधान सभागया। बैठक में आम राय थी कि हमें जितना समर्थन मिला है उतनी ही जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता प्रो0 रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव श्री किरनमय नन्दा, नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव, नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, श्री रविप्रकाश वर्मा, पूर्व साॅसद, श्री नरेश अग्रवाल, श्री राम आसरे कुशवाहा एवं श्री बलराम यादव,पूर्व मंत्री, श्री नीरज शेखर, साॅसद तथा प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी उपस्थित थे।
बैठक की राय थी कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की स्वच्छ छवि से समाजवादी पार्टी को चुनावों में बहुत फायदा हुआ है। नौजवानों का तेजी से रूझान बढ़ने से समाजवादी पार्टी को मतदान में बहुमत हासिल हो गया।
विधायकों को सम्बोधित करते हुए श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जनता ने हमें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बसपा, भाजपा और कांग्रेस जैसे दल पराजय की हताशा में साजिश कर सकते हैं। समाजवादी पार्टी के विरूद्व कुप्रचार अभियान चल सकता है। कानून व्यवस्था को बनाए रखना पहली प्राथमिकता होगी। अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासित रहना सीखना होगा। प्रदेश में शांति व व्यवस्था बनाए रखना पुलिस अधिकारियों की भी जिम्मेदारी होगी।
श्री यादव ने स्पष्ट घोषणा की कि गुण्डो को कतई समाजवादी पार्टी सरकार में संरक्षण नहीं मिलगा। समाजवादी पार्टी के झण्डे का दुरूपयोग अवसरवादी तत्वों को नहीं करने दिया जाएगा। बसपा राज में बनी कोई मूर्ति भी पार्को, स्मारकों में नहीं तोड़ी जाएगी। इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही होगी।
श्री मुलायम सिंह यादव ने विधायकों को याद दिलाया कि बड़ी उम्मीद के साथ जनता ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई है इसलिए समाजवादी पार्टी सरकार की जिम्मेदारी होगी कि वह ईमानदारी से जनता की सेवा करें। कार्यकर्ता संयम बरतें। विधायक विधान सभा की कार्यवाही में सक्रिय रूप से हिस्सा लें और सतर्क रहें कि उनकी छवि पर कोई दाग न लगे। उन्हें सच्चाई का साथ देना होगा। यह न भूलें कि सार्वजनिक जीवन में रहनेवालों पर जनता की भी सतर्क निगाहें रहती है। इसलिए पक्षपात से बचें। न्याय के रास्ते पर रहें। जनता से सम्पर्क बनाए रखें।
श्री यादव ने अंत में कहा कि सन् 2012 का लक्ष्य हमने पा लिया। अब सन् 2014 की चुनौती हमारे सामने है। लोकसभा के चुनाव में हमें इतने साॅसद जिताने होगें कि केन्द्र में सरकार बिना समाजवादी पार्टी की मदद के न बन सके। हमें उस चुनौती से निबटने की पूरी तैयारी रखनी होगी। हमें सतत सतर्क और सक्रिय रहना है।
इससे पूर्व केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई जिसमें प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के गठन के बारे में चर्चा हुई। बैठक में समाजवादी पार्टी की अगली रणनीति पर भी विचार विमर्श हुआ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com