अरुण भार्गव ने बताया कि मैं करीब ४० साल से अधिक समय से कांग्रेस से जुड़ा हुआ हूँ | उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रारंभ से ही राहुल गाँधी ने कांग्रेस के लिए जो कड़ी मेहनत कि है मेरी जानकारी में पिछले ४० वर्षों में राष्ट्रीय स्तर के किसी भी कांग्रेस नेता ने राहुल गाँधी के मुकाबले २५ % भी मेहनत नहीं कि है
|
भार्गव ने कहा कि उत्तरप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सत्ता में रहकर जो कर्म किये हैं , उत्तरप्रदेश कि जनता ने उसका जवाब इस चुनाव परिणाम के
रूप में दिया है |
राजस्थान में भी कांग्रेस कि सत्ता है, आम जनता को जो मान सम्मान मिलना चाहिए वो कांग्रेस राज में नहीं मिल पा रहा है बल्कि उसके विपरीत सम्मान व् अधिकारों
को कम किया जा रहा है | जिसका ताज़ा उदहारण आगामी २५ मार्च को होने वाले नागरिक सहकारी बैंक के चुनाव में देखा जा सकेगा क्यूंकि इसमें जो प्रक्रिया अपने जा रही है जिसके ६१ हज़ार से अधिक सदस्यों के मानवाधिकार को छीना जा रहा है |
कांग्रेस के व् . कार्यकर्ता भार्गव ने राजस्थान के हाईकमान से मांग कि है कि नागरिक सहकारी बैंक के होने वाले चुनाव को रोककर पूरानी प्रक्रिया अपनाई जाये
अंन्यथा ६१००० से अधिक सदस्यों के मान सम्मान कि कमी का खामियाजा कांग्रेस को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा |
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com