उत्तर प्रदेश विधानसभा 2012 के चुनाव परिणाम लगभग अपराहन के बाद आने लगे, सभी प्रत्याशियों ने अपनी खुशी का इजहार करते नही थके। परिणाम का यह नतीजा सिर्फ जनता की महत्वाकांक्षा और उनकी जागरूकता का परिचायक कहा जा रहा है। सपा की सरकार बनना उ0प्र0 में बनाना साफ हो गया है। कही ढोल तासे, कही होली की अबीर गुलाल, तो कही नृत्य प्रत्याशियांे के आवासों पर देखे गये। बसपा सरकार की मार झेल रही जनता का निर्णय सर्वोपरि है अर्थात जनता व राजनीति दोनो एक दूसरे के पूरक है। सुल्तानपुर की पाचों विधानसभा सीट अब पांच सालों के लिये सपा की झोली में कैद हो चुकी है, माना जा रहा है कि काग्रंेस से युवराज राहुल ही नही बल्कि प्रदेश के युवराज अब अखिलेश सिंह यादव ही है।
सपा का आगाज जनता के सामने है, एक एक कर जनता का फैसला सपा के पक्ष में आता जा रहा है। प्रत्याशियों की ख्ुाशी का लहर तो है ही पर जागरूक जनता का मानाना है कि सदर विधानसभा सीट के प्रत्याशी के साथ उ0प्र0 की सरकार चलती रही है। आखिर बसपा हो या सपा जनता जो भी प्रत्याशी चुन कर जनता के बीच में खडा करता है वही पार्टी प्रत्याशी विधानसभा की पूर्ण दावेदारी कर अपनी सरकार बनाने का रश्म चला आ रहा है जिसका नतीजा एक बार फिर जनता के सामने खडा है। चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ सपा की सरकार विधानसभा दरवाजे पर आकर खडी अपनी पूर्ण बहुमत सरकार की दावेदारी कर रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com