सपा का लहराया परचम

Posted on 07 March 2012 by admin

सुलतानपुर जिले की पांच विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाचन में समाजवादी पार्टी ने अपना कब्जा जमा लिया है । इसमे चार सीटो पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने बहुजन समाज पार्टी से यह सीट छीनी है तथा एकमात्र सुुलतानपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के विधायक ने तमाम झंझावातों के बीच अपनी सीट बरकरार रखने में कामयाब रहे ।
जिले में पांच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र है जिसमे सुलतानपुर विधान सभा प्रत्याशी अनूप सण्डा को ५७८१० वोट, पीस पार्टी के प्रत्याशी एवं बसपा से विधायक रहे चन्द्रभद्र सिंह सोनू को ३२४५७, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद मो० ताहिर खां को ५०९९९ कांग्रेस प्रत्याशी संदीप तिवारी पिंटू को १०१७२ तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश पाण्डेय को २१४४३ मत मिले है । इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने बसपा के प्रत्याशी मो० ताहिर खां को हराकर अपना दोबारा कब्जा जमाया है ।
कादीपुर विधान सभा से समाजवादी पार्टी के विजयी प्रत्याशी रामचन्द्र चैधरी को ९७२८३ बहुजन समाज पार्टी के भगेलू राम को ५९१७३ कांग्रेस प्रत्याशी राजेश गौतम को ११९२९ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी काशीनाथ को ८७०० मत मिले है । यह सीट समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाजपार्टी से छीनी है ।
इसौली विधान सभा से समाजवादी पार्टी के विजयी प्रत्याशी अबरार अहमद खां को ४८८१३ बहुजन समाज पार्टी के नरगिस नायाब को २४१८१ कांग्रेस प्रत्याशी मुईद अहमद को ६००५ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राम चन्द्र मिश्र को ११४७१ तथा पीस पार्टी के प्रत्याशी यश भद्र सिंह मोनू को ३४८७२ मत मिले है । यह सीट भी समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाजपार्टी से छीनकर जनपद की पांचों विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाया है ।
सदर विधान सभा से समाजवादी पार्टी के विजयी प्रत्याशी अरुण वर्मा को ७१९३८ बहुजन समाज पार्टी के राज उपाध्याय को ५१०३१ कांग्रेस प्रत्याशी जय नारायण तिवारी को ७१७४ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अर्जुन सिंह को २४३८९ मत मिले है । यह सीट समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाजपार्टी से छीनी है ।
लम्भुआ विधान सभा से समाजवादी पार्टी के विजयी प्रत्याशी संतोष पाण्डेय को ७४३५२ बहुजन समाज पार्टी के विनोद सिंह को ५६९८० कांग्रेस प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा को २४५३४ भारतीय जनता पार्टी के प्र्रत्याशी जय सिंह उर्र्फ जय बाबा को ६५३७ मत मिले है । यह सीट भी समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाजपार्टी से छीनी है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2025
M T W T F S S
« Sep    
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in