समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि राज्य विधान सभा के चुनावों में तमाम कोशिशों और साजिशों के बावजूद जनता के बीच अपनी हालत में सुधार न देखकर कांग्रेस के नेता हताश, कुंठाग्रस्त और अवसादग्रस्त हो गए हैं। इस मनःस्थिति में वे जनादेश के प्रति सम्मानभाव दिखाने से भी चूक रहे हैं। जनता कल उनके सामने आईना रख देगी और कांग्रेस को पता चल जाएगा कि वे जमीन पर कहां खड़े हैं। लेकिन सत्ता के लिए भूखे कुछ नेता अपनी व्याकुलता नहीं छुपा पा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा और कांग्रेस महासचिव श्री दिग्विजय सिंह पहले से ही ऊलूजलूल बयान देने लगे हैं।
बेनी बाबू अचानक मायावती के हाथों में कांग्रेस की बागडोर थमाने के पैरोकार बन गए है। उन्हें समाजवादी पार्टी का नाम सुनते ही करंट लगता है। दिग्गी राजा कांग्रेस को अभी भी बनवास में रखने के हिमायती हैं। उत्तर प्रदेश में बसपाराज में जितना जुल्म और लूट हुई है उसको कांग्रेस बराबर संरक्षण देती रही है। लेकिन इनके बीच कूटसंधि भी चल रही थी, बेनी बाबू के बयान से यह बात स्पष्ट हो जाती है। समाजवादी पार्टी के खिलाफ बसपा का समर्थन कांग्रेस की साजिशी राजनीति का खुलासा है। यह धर्मनिरपेक्षता की ताकतों को कमजोर करने और सांप्रदायिक, जातीयतावादी ताकतों को शह देने का प्रयास है।
कांग्रेस नेताओं के समाजवादी पार्टी के प्रति विद्वेषपूर्ण बयान वस्तुतः बिना सूत कपास लट्ठमलट्ठ। कहावत की याद दिलाते हैं। समाजवादी पार्टी को जनता कल पूर्ण बहुमत देने जा रही है। ऐसे में किसी सहारे या बैसाखी की उसे जरूरत नहीं पड़नेवाली है। जो दल तीसरे-चैथे नम्बर पर हैं वे पहले नम्बर पर आ गई समाजवादी पार्टी के रास्ते में कांटे बोने की अलोकतांत्रिक हरकत कर रहे हैं।
प्रदेश में हर कोई इस तथ्य से परिचित है कि विधान सभा चुनावों में बसपा के प्रति जनता में भारी आक्रोश रहा है। जनता का रूझान समाजवादी पार्टी के पक्ष में रहा है। श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी क्रान्तिरथ और साइकिल से प्रदेश के कोने-कोने में समाजवादी पार्टी का अभियान चलाया है। मतदाताओं ने श्री मुलायम सिंह की नीतियों में आस्था जताई है। नौजवानों ने समाजवादी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र पर भरोसा किया है। ईवीएम मशीनें कल जब साइकिल निशानवाले बटन की संख्याएं बतायेगी तब सभी का भ्रम दूर हो जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com