6 मार्च,2012 को मतगणना के प्रारम्भ की घडि़यां जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश हिलोरे लेने लगा है। आज भी पार्टी मुख्यालय, 19, विक्रमादित्य मार्ग पर सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र थे। कल मंगलवार को समाजवादी पार्टी के पूर्ण बहुमत में आने की उम्मीदें बांधे नौजवान आज से ही जश्न के मूड में दिखाई दे रहे थे। समाजवादी पार्टी के मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव, नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की मौजूदगी से सबका उत्साह चरम पर था और रह-रहकर आकाश उनके जिन्दाबाद के नारों से गंूज उठता रहा। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी भी उपस्थित थे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से भेंट करनेवालों की लम्बी कतारें थीं और इलेक्ट्रानिक तथा प्रिंट मीडिया भी उनसे मिलने को उत्सुक थी। श्री यादव ने लेकिन कल तक सभी से धैर्य रखने को कहा। उन्होने कहा अब चुनाव के परिणाम आने में देर ही कितनी है। कल हम मिलेगें। उन्होने फिर उम्मीद जताई कि समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं के परिश्रम एवं उत्साह की सराहना करते हुए सबको कल अपने विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना में सतर्कता बरतने और वहां मौजूद रहने के निर्देश दिए और कहा कि हमें एक-एक वोट की कीमत समझनी चाहिए।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का परिश्रम व्यर्थ नहीं जाएगा। हमें विधान सभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने की उम्मीद है। जनता में हर जगह बसपा के प्रति समाज के हर वर्ग में आक्रोश दिखाई दिया है और लोगों ने समाजवादी पार्टी को विकल्प मान लिया है। कल से प्रदेश में जंगलराज खत्म हो जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com