महोत्सव की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जायेंगा।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने कहा हैं कि ताज महोत्सव को भव्य और यादगार बनाने के लिए पर्यटन उद्योग से जुडी संस्थाओं के साथ-साथ अन्य उद्योगों तथा संस्थाओं के पदाधिकारी स्वैच्छा से आगे आकर सहयोग करें, जिससे कि सभी के सक्रिय योगदान से आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मोटर स्पोर्टस रैली तथा खेलों के आयोजन भी ताज महोत्सव में कराये जायेंगे।
आयुक्त आज यहां ताज महोत्सव-2012 के आयोजन हेतु तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने महोत्सव के दौरान बडी संख्या में वाहनों के आवागमन को देखते हुए अन्य उपयुक्त स्थलों पर पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिये। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक (यातायात) को शिल्पग्राम में स्थानिय स्तर पर नागरिकों तथा संबंधित संस्थाओं के साथ बैठक आयोजन के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी अजय चैहान ने शिल्पियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। बैठक में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा पर भी विचार विमर्श किया गया। इस वर्ष प्रयोग के रूप में दो कार्यक्रमों- के0के0 नाइट तथा अलका याज्ञनिक के कार्यक्रमों के लिए टिकट व्दारा प्रवेश की व्यवस्था पर सहमति प्रकट की गयी। टिकट वितरण की सुविधा आॅनलाइन कराने के लिए भी विचार किया गया। उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन तथा मुशायरें का आयोजन सूरसदन में होगा। इन कार्यक्रमों का संयोजक आर0टी0ओ0 को बनाया गया है।
ताज महोत्सव में भारत सरकार व्दारा प्रायोजित शिल्पियों के लिए 125 स्टाल हथकरधा विभाग, भारत सरकार व्दारा प्रायोजित शिल्पियों के लिए 100 स्टाल, रहेंगे। इनके अलावा जूट काउन्सिल, जिला उद्योग केन्द्र, नाबार्ड, शिल्पहाट के शिल्पियों आदि के लिए भी स्टाल निर्धारित किये गये है।
डी0आई0जी0 असीम अरूण ने पार्किंग सुविधा सुरक्षा, यातायात व्यवस्थाओं की जानकारी दी। मोटर स्पोर्टस क्लब की ओर से राजीव गुप्ता ने ताज महोत्सव में मोटर रैली आयोजन की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। पर्यटन संस्थाओं की ओर से राजीव सक्सैना ने सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया।
बैठक में आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त सहित जल संस्थान, वाणिज्यकर, परिवहन, पर्यटन, उद्योग, अग्निशमन, शिक्षा, नगर निगम, आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा पर्यटन से संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com