भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कल छठा चरण का चुनाव संपन्न हो जाने के पश्चात मैं यह कह सकता हॅॅू कि भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में है। भाजपा उ0प्र0 में निश्चित रूप से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि मायावती की सरकार घोटालों में पूर्ण रूप से डूब चुकी है।
श्री शाही ने कहा कि भाजपा सोनभद्र में घोटालों का पर्दाफाश करना चाहती है इसके लिए मायावती व नसीमुद्दीन सिद्दिकी के खिलाफ सी0बी0आई0 जांच होनी चाहिए। उ0प्र0 में जितने घोटाले हुए हैं उसमें मायावती सरगना हंै। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में किसानों, व्यापारियों व महिलाओं का विशेष ध्यान दिया है। साथ ही किसानों के 1 लाख तक के कर्ज माफ करने का भी वायदा किया है। इसके अलावा गन्ना मूल्य के बकाये का भुगतान, 1 करोड़ नौकरियां देने का वायदा भी भाजपा के एजेण्डे में है। श्री शाही ने कहा कि युवा के्रडिट कार्ड, व्यापारियों के लिए वैट कम करके अन्य राज्यों के समतुल्य करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा उ0प्र0 में सरकार आने पर गुण्डाराज खत्म करेगी जिससे उ0प्र0 को विकास में गति मिलेगी साथ ही हम 25 चीनी मिलों की भी स्थापना करेंगे।
श्री शाही ने कहा कि भाजपा शहरों में टाउन सिप को विकसित कराएगी। जिससे युवा उद्योग धंधे लगाकर विकसित हो सकें। भाजपा सरकार आने पर महिलाओं के लिए एक अलग बटालियन बनायेंगे। श्री शाही ने कहा कि भाजपा को इस चुनाव में मिल रहे अपार समर्थन से सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पूर्ण रूप से बौखला चुके हैं। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा का कार्ड अटल बिहारी बाजपेई की देन है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com