कल सोनभद्र में अवैध माइनिंग के चलते 15 लोगों की मृत्यु हो गई थी जो अब बढ़कर 50 के करीब हो गई है। इस हृदय विदारक घटना तथा पीडि़त परिवारों केेे प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करने एवं घटना का जायजा लेने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही आज सोनभद्र जा रहे थे परन्तु जिला प्रशासन ने श्री शाही को नहीं जाने दिया। इस कारण प्रदेश अध्यक्ष को कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही ने प्रमुख सचिव गृह से वार्ता की परन्तु सरकार द्वारा अनुमति न दिए जाने के कारण कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा।
श्री शाही ने कहा कि अपै्रल में ही प्रदेश सरकार के घोटालों की जारी सूची में पार्टी ने अवैध खनन का मसला प्रभावी तरह से उठाया था परन्तु सरकार ने इस पर नियंत्रण के बजाए अवैध खनन के चलते व्यवसाय को संरक्षण दिया। जिसमें लगभग 20 हजार करोड़ रू0 के राजस्व का नुकसान हुआ। श्री शाही ने कहा कि इस घटना के लिए मुख्यमंत्री व खनिज मंत्री नसुमुद्दीन दोनों ही जिम्मेदार हैं। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की उन्होंने मांग की है।
श्री शाही 3 मार्च के बाद सोनभद्र का दौरा करेंगे और पीडि़त परिवारों से मिलने जाएंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com