भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र सरकार पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन का आरोप लगाया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा मुसलमानों के लिए की गई घोषणाओं का आकाशवाणी पर प्रचार-प्रसार किए जाने को चुनाव आचार संहिता के विरूद्ध माना है। भाजपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की हैं।
प्रदेश प्रवक्ता श्री पाठक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे है ऐसे में किसी तरह का सरकारी विज्ञापन चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन के दायरे में आता है। इसे चुनाव आचार संहिता की धारा 7 का उल्लघन माना जाता है। ये शिकायत चुुनाव आयोग को फैक्स के जरिए भाजपा ने दर्ज करायी है।
श्री पाठक ने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में लगातार चुनाव आचार संहिता उल्लघंन करती रही है। एक के बाद एक तीन केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, बेनी प्रसाद वर्मा और श्री प्रकाश जायसवाल को चुनाव आयोग पहले ही नोटिस थमा चुका है। इसके अलावा कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी का कानपुर रोड शो भी चुनाव आचार सहिंता को तार-तार करता नजर आया। इस तरह से कांग्रेस के दिग्गज नेता उत्तर प्रदेश चुनाव में चुनाव आयोग का मखौल उढ़ाते दिखे। भाजपा का स्पष्ट मानना है कि चुनाव आयोग को कांग्रेस के नेताओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी होगी नही ंतो ये कानून तोडने का एक सिलसिला चल निकलेगा और कही न कही चुनाव आयोग की छवि को भी ठेस पहुंचेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com