भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने जलालाबाद वि0स0 की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका वोट प्रदेश सरकार के कार्यो का फैसला करेगा। अपने सुखद भविष्य के लिए वोट अवश्य करें। लगभग 60 प्रतिशत मतदान कर जनता ने बदलाव का संकेत कर दिया है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की। जनता का गला घांेटने का काम किया। बसपा की सरकार में न पानी है न सड़क है न बिजली है न दवा है और कुछ है तो चारो ओर लूट है। श्री मिश्र ने कहा कि मायावती के शासनकाल में मां बहिनों की इज्जत से खिलवाड़ हुआ। महिला मुख्यमंत्री के शासन में महिलाओं पर ही अत्याचार हुआ। श्री मिश्र ने कहा सपा शासनकाल में हुए गुण्डाराज व अपहरण से परेशान होकर जनता ने बदलाव के लिए बसपा को शासन सौंपा था। लेकिन बसपा ने बड़ी संख्या में भ्रष्टाचार करके सपा के गुण्डाराज को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि लगभग 1 हजार किसानों ने आत्महत्या की, लेकिन सरकार ने न उनकी न उनके परिवार की सुध ली। केन्द्र की कांगे्रस सरकार व प्रदेश सरकार घोटाले व भ्रष्टाचार करने में ही लिप्त है। श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर हम नवजवानों को बेरोजगारी भत्ता एवं बालिकाओं के लिए लाडली योजना लागू करेंगे। किसानों का ऋ़ण माफ करेंगे। 1 प्रतिशत ब्याज पर किसानों को ़़ऋण मुहैया कराएंगे। कृषक कल्याण आयोग का गठन करेंगे। कृषि को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा। राज्य में पर्यटन को उद्योग का दर्जा देकर इस प्रकार विकसित किया जाएगा कि अगले पांच सालों में कम से कम दस लाख लोगों को रोजगार मिले। युवा अधिवक्ताओं को पहले तीन वर्षो में आवश्यक आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com