समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकरण करानेवालों की उमड़ती भारी भीड़ से जाहिर है कि प्रदेश के युवा मतदाताओं ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का इरादा कर लिया है क्योंकि उसी सरकार में उनसे किए गए वायदे पूरे होगें। इन्टर पास को लैपटाप, हाईस्कूल पास करने पर टेबलेट, कन्या विद्याधन, कोचिंग और छात्रावास में सुविधाएं तथा रोजगार न मिलने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र के ये अहम वायदे हैं जिसे पूरा करने का भरोसा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने अपनी सार्वजनिक सभाओं में दिया है। नौजवान जानते है कि श्री मुलायम सिंह यादव जो कहते है वही करते हैं। उनकी कथनी करनी में अंतर नहीं होता है।
“रोजगार दो नहीं तो बेरोजगारी भत्ता दो“ का नारा सर्वप्रथम डा0 राम मनोहर लोहिया ने दिया था। उनके पदचिन्हों पर चलते हुए श्री मुलायम सिंह यादव ने डा0 लोहिया के नारे को साकार रूप दिया। वर्ष 2006-07 के बजट में 400 करोड़ रूपए का प्राविधान कर 8 लाख 55 हजार 392 शिक्षित बेरोजगारों को 500 रू0 प्रतिमाह का भत्ता देने की योजना का शुभारम्भ 16 जून,2006 को स्वयं मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में चेक वितरण से किया था। अब उन्होने प्रतिमाह यह राशि एक हजार कर देने का वायदा किया है। इस तरह उन्होने नौजवानों को रेाजगार भत्ता देकर उन्हें हिंसा और उग्रवाद के रास्ते पर भटकने से बचाया और राष्ट्रीय मुख्यधारा में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की है।
विधान सभा चुनावों में इस बार डेढ़ करोड़ के लगभग नौजवान मतदाताओं की निर्णायक उपस्थिति रही है। इनके बीच श्री अखिलेश यादव की गहरी पैठ हर कहीं उनकी सभाओं में अपार संख्या दिखाई पड़ी है। वैसे भी समाजवादी पार्टी में नौजवानों को सबसे ज्यादा तरजीह दी जाती रही है। पार्टी के हर जनांदोलन में युवा नेता आगे रहे हैं और उत्पीड़न के बावजूद टूटे नहीं। युवाओं के मान सम्मान के प्रति समाजवादी पार्टी के मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव बराबर सचेत रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव बराबर यह कहते रहे हैं कि कांग्रेस के पास तो सिर्फ एक युवराज है जबकि समाजवादी पार्टी प्रत्येक परिवार के युवाओं को युवराज मानती है। इन युवराजों ने ही इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी की कमान सम्हाली हैं और समाजवादी क्रान्तिरथ का संदेश गांव-गांव, शहर-शहर और घर-घर पहुॅचाने का काम किया है। यह संदेश था बसपा को हटाना, है, समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com