भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस हड़बडी में गड़बड़ी पे गडबड़ी किए जा रही है। ये गड़बड़ी भी ऐसी वैसी नहीं है बल्कि संविधान, कानून और लोकतंत्र विरोधी है और ये कांग्रेस की हार की बैखलाहट भी है।
श्री शाही ने कहा कि कांग्रेस कन्फयूजन में है। उसे लगता है कि कानून तोड़ने से उन्हे प्रिंट मीडिया के प्रथम पेज पर उनकी खबर छपेगी और इलेक्ट्रानिक मीडिया के हेडलाइन में जगह मिलेगी और इस प्रचार से उन्हें जनसमर्थन भी मिलेगा पर कांग्रेस भुलावे में जी रही है क्योंकि जनता कानून तोड़ने वाले और कानून पालन करने वाले के बीच का अंतर समझती है। उन्होंने कहा कि कानून तोड़ना और संवैधानिक संस्थाओं की अवहेलना और निरादर करना कांग्रेेस की आदत में शुमार हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस ने कानून तोड़ने का एक अंतहीन सिलसिला शुरू कर दिया है। केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद से होते हुए बेनी प्रसाद वर्मा, कांग्रेस के दामाद राॅबर्ट बाड्रा और अब खुद राहुल गांधी ने कानून को धता बताकर ये साबित कर दिया है कि कानून तोड़ना उनकी रणनीति का हिस्सा है।
श्री शाही ने कहा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी का मंच से कागज फाड़कर गुस्सा जाहिर करना भी समझ से बाहर है। उन्होनंे सवाल किया कि कांग्रेस को गुस्सा केन्द्र में बैठी अपनी कांग्रेस सरकार के घोटालों पर क्यों नहीं आता? राहुल को गुस्सा बढती महंगाई पर क्यों नहीं आता? राहुल को गुस्सा आखिर उत्तर प्रदेश में ही आकर क्यों आता है ? क्यों नहीं वो अपने पूर्व के 40सालों के शासन के लिए गुस्सा करते हैं जिसका दंश आज तक गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी के रूप में उत्तर प्रदेश की जनता झेल रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पहले कानून तोड़ती है फिर माफी मांगती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com