ऽ जनपद में लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
ऽ बी0एल0ओ0 ने घर-घर पहुॅचाई थी फोटोयुक्त मतदान पर्ची, मतदान केन्द्र पर भी तैनाती से मतदाताओं को हुई भारी सहूलियतें
ऽ यू0पी0पी0 को मतदान केन्द्रों से रखा गया दूर
ऽ मतदान केन्द्रों के पास किसी भी प्रत्याशी का फड़ न होने से ही शान्ति पूर्ण ढंग से हुआ मतदान
सुलतानपुर 15 फरवरी। जनपद की पाॅच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। जनपद में लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अरने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग की उत्तम व उचित व्यवस्था मतदान का प्रतिशत बढ़ने का कारण बना। जनपद में वुद्धवार को प्रातः सात बजे से प्रारम्भ हुआ मतदान सायं पाॅच बजे शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। सहूलियतें मिलने से मतदाताओं में खाशा उत्साह देखा गया। किसी भी केन्द्र पर किसी भी मतदाता को बिना मताधिकार का प्रयोग किए वापस लौटने की खबर नहीं मिली। बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर मतदाता पर्ची पहुॅचा दिए जाने से भी मतदाता उत्साहित होकर मतदान करने पहुॅचे। मतदाताओं की सहायता के लिए भी बी0एल0ओ0 मतदान केन्द्र पर मौजूद मिले।उत्तर प्रदेश पुलिस को मतदान केन्द्र में प्रवेश करने पर पाबन्दी थी। सीमा सुरक्षा बल और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों की तैनाती मतदान केन्द्रों पर होने से अराजक तत्वों के हौसले पस्त दिखे। मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी तक वाहनों तथा मतदाता के अतिरिक्त अन्य सभी का प्रवेश वर्जित था। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केन्द्र पर किसी प्रत्याशी का फड़ बनने की अनुमति न देना भी शान्तिपूर्ण मतदान का प्रमुख कारण रहा। मतदाता अपने दो पहिया व चार पहिया वाहन से बेरोक टोक मतदान करने जा सकते थे। दन्हीं सब कारणों से जनपद में लगभग 60 प्रतिशत मतदाताआंे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं पद वोट डालने का जुनून इस कदर दिखा कि 90 साल के बुड्ढे व 95 वर्ष की विकलांग महिला भी अपने परिजनों के साथ ठेले पर बैठ कर मतदान केन्द्र पर वोट डालने आये। कहीं -कहीं लम्बी कतारें दिखी तो कहीं दोपहर बाद एक भी मतदाता बूथ पर नहीं दिखा। जनपद में शान्ति पूर्ण एवं मतदान प्रतिशत बढ़ जाने से जिला प्रशासन ने राहत की साॅस ली।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com