Categorized | Latest news, UP Elections

प्रदेश में सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार रही है

Posted on 13 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि। इसको इस तरह हटाना है कि फिर कभी यह सत्ता में नहीं आ सके। इसको चुनाव में कड़ा सबक सिखाना है।
श्री यादव आज यहां उन्नाव, मोहनलालगंज तथा सरोजनीनगर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने नौकरशाही पर प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मुरीद कुछ अफसर हैं जिनका काम रूपए गिनना और रोज की आमदनी का जोड़ घटाना करना रह गया है। इन लोगों ने जनता का कोई काम नहीं किया है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि नौजवानों का वोट बढ़ गया है। डा0 राम मनोहर लोहिया ने 18 वर्ष के नौजवान को वोट का अधिकार दिलाने का नारा दिया था। हम इसके लिए धरना प्रदर्शन करते जेल भी गए। हमारा कहना है कि जब 18 साल की उम्र में कोई आईएएस, आईपीएस के इम्तहानों में बैठ सकता है तो उसे वोट देने के अधिकार से कैसे रोका जा सकता है।
13-02-bश्री यादव ने गरीब किसानों को सम्बोधित करते हुए घोषणा की कि उनके 50 हजार रूपए तक के कर्ज माफ होगें, उन्हें चार प्रतिशत सैकड़ा ब्याज पर कर्ज मिलेगा जो अभी साढ़े 12 प्रतिशत पर मिल रहा है। खाद-बीज सस्ता मिलेगा। नहर और टयूबवेल से सिंचाई मुफ्त होगी। उन्होने कहा कि आज किसान कर्जदार है जबकि वह औरों का पेट भरता है। सीमा पर किसान का बेटा रक्षा का काम करता है और खेत में अनाज भी उगाता है। उन्होने कहा कि खेती की फसल का लाभप्रद मूल्य दिया जाएगा और यदि खरीददार नहीं होगा तो सरकार स्वयं किसान की उपज खरीदेगी ताकि उसे किसी प्रकार से घाटा न हो।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि गरीब छात्रों के लिए छात्रावास और निःशुल्क कोचिंग की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। बारहवीं पास सभी विद्यार्थियों को एक-एक लैपटाप उपलब्ध कराया जाएगा। कक्षा दस उत्तीर्ण छात्रों को टैबलेट दिया जाएगा। शिक्षा मित्रों को अगले दो वर्ष के अन्दर नियमित करते हुए समायोजित कर दिया जाएगा। किसान को लागत मूल्य का 50 प्रतिशत उसमें जोड़कर जो राशि आएगी वह विभिन्न फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य होगा। आलू भंडारण के लिए बड़े पैमाने पर कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा और उन्हें 25 फीसदी सब्सिडी प्रदान की जाएगी। किसानों को दो फसल देने वाली जमीन का उद्योग एवं बुनियादी ढांचा निर्माण के लिए अधिग्रहण पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। किसी खास स्थिति में अधिग्रहण होगा तो किसान की स्वीकृति से होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in