भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य लालजी टंडन ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो रूझान हुए है उससे बिल्कुल स्पष्ट हो चुका है कि बसपा और कांग्रेस चुनावी मुकाबले से बाहर हो गई है। अब बीजेपी का मुकाबला समाजवादी पार्टी से है। अभी तक कुछ सर्वे रिर्पोट, ओपिनियन पोल में सपा को जरूर आगे दिखाया जा रहा है लेकिन जनता का ओपिनियन भाजपा के पक्ष में है। और अगले चरण के बाद ये सबके जुबान पर आ जायेगा कि बीजेपी नम्बर एक पार्टी बनने जा रही है।
श्री लालजी टंडन ने कहा कि झुझलाहट में कांग्रेस ने इस चुनावी एजेंडे को बदलने की कोशिश की है। महंगाई, भ्रष्टाचार, कालाधन, सुरक्षा,विकास और सुशासन जैसे मुद्दों को दरकिनार कर इस चुनाव में विपक्ष ने केवल साम्प्रदायिक और जाति का कार्ड खेलने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस सरकार ने मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति पर चलते हुए आम लोगों की आंख में लगातार धूल झोकने की कोशिश की जा रही है। केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद अब तक कांग्रेस के सेकुलर चेहरा माने जाते रहे हैं लेकिन कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हे भी साम्प्रदायिक बना दिया। सलमान खुर्शीद को कांग्रेस अपने जर्जर मकान को बचाने में महज इस्तेमाल कर रही है। जबकि कांग्रेस को भी ये मालूम है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक संविधान में ये प्रावधान है कि आरक्षण 50 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकता। उन्होने कहा कि सलमान खुर्शीद को जेल मे होना चाहिए। ऐसे में ओबीसी आरक्षण को कितना कम करेंगे। क्या अनुसुचित जातियों के आरक्षण में से अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिया जाएगा।
श्री टंडन ने कहा कि आज जनता को दो पार्टियों बीजेपी और सपा के बीच फैसला करना है। उन्होने कहा कि हमे पूरा विश्वास है कि जनता अब दूबारा कोई गलती या चुक नहीं करेगी। जो उसके लिए आत्मघाती हो। और एक कदम से प्रदेश पर गंुडा,माफिया और आपराधिक छवि वालों लोगों का राज होगा। समाजवादी पार्टी की नेतृत्व क्षमता को जनता देख चुकी है। वही बीजेपी की अन्य राज्यों की सरकार विकास की दौड में सबसे आगे निकल रही हैंै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com