भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने आज कहा कि देश व उ0प्र0 में अंहकार की राजनीति हो रही है। बेशर्मी से भ्रष्टाचार कर बड़े-बड़े घपले घोटाले करने वाले लोग अंह भरी भाषा बोल रहे हैें। उन्होंने कहा कि आज उ0प्र0 अपराध, भ्रष्टाचार व भुखमरी के कठिन दौरे से गुजर रहा है, भारतीय संस्कृति की घोर उपेक्षा की जा रही है। ऐसे में समय में अधिवक्ताओं को आगे आकर समाज व देश को बचाने का कार्य करना होगा।
श्री रवि शंकर प्रसाद आज पार्टी मुख्यालय पर विधि एवं विधायी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिवक्ताओं का आह्वान किया कि वे उ0प्र0 का भविष्य संवारने के लिए आगे आएं। प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अधिवक्ताओं की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। बसपा सरकार के कार्यकाल में उ0प्र0 की छवि खराब हुई है। उन्होंने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि भाजपा प्रदेश में सत्ता में आने पर प्रदेश को गौरवशाली बनाने की दिशा में काम करेगी। बिना किसी भेदभाव विषमता के सभी को सम्मान देने की कोशिश की जाएगी। श्री प्रसाद ने कहा देश एवं प्रदेश व समाज के सभी वर्गो के हित के लिए अधिवक्ताओं को एकजुट होकर भाजपा के समर्थन में अभियान चलाना चाहिए।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि उ0प्र0 का चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है। लोकतंत्र में चुनाव एक अवसर होता है, व्यवस्था के बदलाव का। उन्होंने अधिवक्ताओं का आह्वान किया कि वे देश व प्रदेश की एकता, अखंडता व आर्थिक अराजकता की स्थिति से बचाने के लिए भाजपा को जिताने की दिशा में सकारात्मक पहल करें। विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा-प़त्र में अधिवक्ताओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है। जिसमें 10 लाख रू0 तक जीवन बीमा का प्राविधान है एवं पेंशन का प्राविधान मुख्य है। भाजपा की सरकार बनी तो अधिवक्ताओं की भूमिका उल्लेखनीय रहेगी।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, पूर्व अपर महाधिवक्ता रमेश कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता जी0के0पाठक, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता बद्रीप्रसाद अवस्थी, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, हरि गोविन्द उपाध्याय, राजेश कटियार, प्रशान्त सिंह अटल, अनीता अग्रवाल, विक्रान्त रघुवंशी सहित भारी संख्या में वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मिलित हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com