उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डाॅ0 हिलाल नक़वी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि प्रथम चरण के चुनाव में कांग्रेस स्पष्ट रूप से अन्य सभी राजनैतिक दलों से आगे चल रही है। जिन दस जिलों में चुनाव कराया जा रहा है, वहां पर लोकसभा चुनाव 2009 में कांग्रेस ने 34 विधानसभाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बाराबंकी में शत प्रतिशत विधानसभाओं पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अतः कांग्रेस को पहले से ही इस बात का पूर्ण भरोसा था कि वे यहां से लगभग 30-35 विधानसभा क्षेत्रों पर विजय प्राप्त करेंगे। अब तक की प्राप्त जानकारी एवं मतदाताओं के रूझान से ये संकेत मिलतें हैं कि कांग्रेस कम से कम 35 विधानसभाओं पर जीत दर्ज करायेगी।
श्री नक़वी ने आगे बताया कि बहुजन समाज पार्टी के 21 मंत्रियों को चुनाव से पूर्व निष्कासित तो कर दिया परन्तु उनके विरूद्ध कोई भी कानूनी कार्यवाही या एफआईआर प्रीवेन्सन आॅफ करप्शन एक्ट के अन्तर्गत नहीं किया, जो इस ओर इंगित करता है कि कहीं न कहीं इसमंे मुख्यमंत्री स्वयं भी लिप्त हैं अन्यथा कानूनी कार्यवाही न करने का कोई अन्य कारण नहीं हो सकता। बसपा सरकार के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा जो कि मायावती के नजदीकियों में थे, उनके ऊपर भ्रष्टाचार के अनेक मामलें हैं और एनआरएचएम में उनके विरूद्ध सीबीआई की जांच हो रही है। वे आज भाजपा के स्थगित सदस्य हैं? मायावती सरकार के दूसरे महत्वपूर्ण मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जिनके पास लगभग देढ़ दर्जन विभाग हैं, उनके विरूद्ध भी लोकायुक्त में शिकायतें दर्ज की गयीं हैं और लोकायुक्त उनकी जांच करवा रहें हैं परन्तु मुख्यमंत्री ने उनके विरूद्ध कोई शिकायत नहीं दर्ज की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com