Categorized | लखनऊ.

व्यापारी कल्याण का वादा करना न केवल हास्यास्पद है, अपितु एक छलावा है

Posted on 08 February 2012 by admin

श्री विजय गोयल, राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा

समाजवादी प्रमुख श्री मुलायम सिंह यादव ने व्यापारी हितों के लिये ’व्यापारी आयेाग’ की बात कही है। इस संदर्भ में मैं दो टिप्पणी करना चाहता हूँ। पहला यह कि यह वादा सपा के घोषणा पत्र में नहीं था, भाजपा के घोषणा पत्र में पहले से ही था। इसलिये सपा ने भाजपा की नकल की है।
दूसरी बात यह है कि सपा द्वारा व्यापारी कल्याण का वादा करना न केवल हास्यास्पद है, अपितु एक छलावा है। सपा प्रमुख का यह कहना कि सपा व्यापारी समाज की रक्षा करेगी, यह तो कोरा झूठ है। प्रदेश के व्यापारी उनकी सरकार के दौरान व्यापारियों की हत्याएं, अपहरण, वसूली आदि उत्पीड़न की घटनाओं को भूले नहीं हैं। ’’खुली दुकान हमारी, बंद दुकान आपका’’ यह उनका नारा था। सपा सरकार के दिए गये जख्म अभी हरे हैं, भरे नहीं। मुलायम राज को याद करते ही व्यापारी भयभीत हो जाता है। उस समय सपा आतंक का पर्याय बन गई थी।
सपा की पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में व्यापारियों का अपहरण उद्योग धंधा हो गया था। व्यापारियों की हत्याएं हुई, व्यापारियों से लूट सपा-बसपा सरकार की प्रमुखता रही है। प्रदेश में सपा व बसपा राज में पिछले सात-आठ वर्षों में गुण्डातंत्र व लूटतंत्र ने दुकानदार व्यापारी वर्ग को नीबू की तरह शिकंजे में कस कर निचोड़ा है। गुण्डागर्दी चरम पर थी। वहीं माया राज में चैतरफा लूटतंत्र कायम हो गया। कई गुना टैक्स दरें, व्यापारी संगठनों को कुचलने, व्यापारियों पर लाठी, झूठे मुकदमों व पुलिसिया उत्पीड़न ने अत्याचार की हदें पार कर दीं।
केन्द्र में कांग्रेस के भ्रष्टतंत्र ने महंगाई को गर्त में धकेला, अब विदेशी कम्पनियों को खुदरा व्यापार में लाकर आत्मघाती निर्णय के साथ-साथ देश के 5-6 करोड़ छोटे गरीब दुकानदारों व उनसे जुड़े 20 करोड़ लोगों को बर्बादी की ओर धकेला जा रहा है।
भाजपा सरकार में सदैव सभी वर्गों के साथ-साथ व्यापारी व छोटे दुकानदारों की सुरक्षा व सम्मान के साथ न्यायसंगत निर्णय हुए हैं। हमने अपने घोषणा पत्र में कई महत्वपूर्ण वायदे किये हैं।

भाजपा खुदरा व्यापार में विदेशी निवश का पुरजोर विरोध करती है। भाजपा सरकार प्रदेश में खुदरा व्यापार में विदेशी निवश की अनुमति नहीं देगी तथा देशी खुदरा व्यापारियों के सशक्तिकरण एवं आधुनिकीकरण के लिए सूचना तकनीक का समसार्वत्रिक उपयोग के लिए योजना बनाई जायेगी।
मैं श्री राहुल गांधी को चुनौती देता हूँ कि वे अपने चुनावी भाषणों में खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश की काँग्रेस की नीति को दोहरायें। उनके घोषणा पत्र में तो यह विषय गायब है, जो काँग्रेस की अवसरवादी रवैये का परिचायक है।
सपा और बसपा राज में व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात हुआ है। प्रदेश में अराजक तत्व सरेआम व्यापारियों के हितों के साथ लूट, अपहरण एवं फिरौती की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आज व्यापारी भय और दहशत के माहौल में जीने पर मजबूर हैं। भाजपा विकास की रीढ़ दुकानदारों व लघु उद्यमी वर्ग के हित में पूर्ण सुरक्षा व सम्मान के वातावरण का निर्माण करेगी एवं भ्रष्टाचार मुक्त सरलतम कर व्यवस्था लागू करेगी।
भाजपा की सरकार बनने पर 100 दिनों के अन्दर हम व्यापार विकास तथा व्यापारी कल्याण आयोग का गठन करेंगे। इस आयोग में व्यापारियों की समान भागीदारी होगी। आयोग का ध्येय होगा कि व्यापारियों का उत्पीड़न करने वाली धाराओं को चिन्हित कर इनमें संशोधन किया जाये तथा प्रदेश के कर संग्रह में वृहद वृद्धि भी सुनिश्चित हो जाये।
बसपा सरकार द्वारा गत वर्षों में बढ़ाया गया राज्य विकास कर, प्रवेश कर, राज्य सम्पत्ति वैभव कर तथा डीजल एवं पेट्रोलियम पर सर्वाधिक टैक्स को हटाकर व्यापार कर की बढ़ी हुई दरों को दिल्ली, उत्तराखण्ड एवं हरियाण के समकक्ष किया जायेगा। व्यापार कर प्रक्रियाओं का सरलीकरण। उत्तर प्रदेश में व्यापार कर की दरों को पड़ोस के राज्यों के समकक्ष लाया जायेगा।
प्रदश के व्यापारी समुदाय में रेहड़ीवालों एवं पटरीवालों की संख्या अत्यधिक है। इन्हें पुलिसिया हफ्ता वसूली और उत्पीड़न से मुक्ति की गारंटी दी जाएगी। माइक्रो-फाइनेंस और माइक्रो बीमा जैसी स्कीमों के माध्यम से उनकी वित्तीय असुरक्षा दूर की जाएगी। अनौपचारिक और असंगठित क्षेत्र के स्वरोजगार के आधार पर काम करने वाले व्यवसायियों की चल-अचल सम्पत्ति को कानूनी आधार दिया जाएगा ताकि उन्हें अपने व्यवसाय के लिए बैंकों से पूंजी, उत्पीड़न से मुक्ति तथा सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।
कुटीर उद्योग के अंतर्गत हाथ से बने हुए सभी प्रकार के जूतों एवं अन्य वस्तुओं जिनकी कीमत 500 रूपये तक हो, उसको बिक्री कर से मुक्त किया जायेगा। एक करोड़ रूपये तक का व्यापार करने वालों पर एकमुश्त व्यापार कर लाइसेंसिंग प्रणाली लागू कर लघु उद्यमियों को व्यापार कर की जटिलताओं से मुक्त किया जायेगा। पंजीकृत दुकानदारों की दुर्घटना बीमा राशि में वृद्धि। 65 वर्ष से अधिक आयु वालों को पेंशन योजना का लाभ। फुटकर व्यापार को बढ़ाने हेतु व्यावहारिक नीति बनाई जायेगी। छोटे दुकानदारों को हिसाब-किताब के झंझट से मुक्ति दिलाने हेतु ठोस उपाय। छोटे व गरीब वर्ग के बेरोजगारों को अपना व्यवसाय शुरू करने हेतु बहुत कम दरों पर ऋण दिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in