Categorized | लखनऊ.

पूर्वाचल,बुन्देलखण्ड आदि छोटे राज्यों के निमार्ण पर राजनीतिक दल चुप्पी, तोड अपना मन्तव्य स्पष्ट करें

Posted on 08 February 2012 by admin

परिवर्तन म¨र्चा क¢ संस्थापक अ©र अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा क¢ अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा है कि पूर्वाचल,बुन्देलखण्ड आदि छोटे राज्यों के निमार्ण पर राजनीतिक दल चुप्पी, तोड अपना मन्तव्य स्पष्ट करें। उन्ह¨ंने मतदाताओं से अपील की कि पूर्वांचल राज्य सहित छोटे राज्यो का विरोध करने वाले दलों का खाता न खुले। प्रदेश के चुनाव में बसपा-सपा विरोधी लहर से साफ है कि सत्ता की चाबी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, अपना दल, पीस पार्टी, आईएमसी, परिवर्तन मोर्चा के हाथो में होगी।
उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में कुॅवर हरिवंश सिंह ने दावा किया कि मोर्चा 403 सीटों पर लड रहा हैं। उन्ह¨ंने दावा किया कि म¨र्चा 70 से ज्यादा सीट¨ं पर जीत दर्ज करेगा। बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई, बलात्कार जैसे दानव सहित दो दर्जन मंत्री लोकायुक्त जाचं मे हटाये गयें कलई खुल चुकी हैं। सपा परिवार वाद व जातीय संक्रीर्णताओं में जकडा राजनैतिक दल से जनता का मोह भंग हो गया। विधानसभा चुनाव मे घोषणाएं व घोषणा पत्र मजाक बन चुके हैं। मतदाताओं की निष्ठा और उसकी आस्था छोटे दलो पर नजर आ रही हैं। पूर्वाचल के वाराणसी,आजमगंढ,इलाहाबाद मण्डलों का तूफानी दौरा कर जनसभाओं से लौटेे श्री सिंह ने कहा की परिणाम चैकाने वाले होगें। सत्ता में आते ही छात्र संद्य चुनाव पर लगा प्रतिबन्ध तुरन्त हटेगा। व हर हाथ को काम और हर खेत को पानी हम किसानों को ट्रेक्टर पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देगें,चार लाख का ट्रेक्टर, सब्सिडी मे  दो लाख का किसानों को मिलेगा। महाराष्ट व गुजरात के तर्ज पर सहकारिता के माध्यम से गाॅव-गाॅव उद्योग स्थापित होगा, किसान इसका मालिक होगा। लडकियों कि शिक्षा स्नातक तक व किसानों के बच्चों कि शिक्षा 12वी कक्षा तक मुफ्त होगी। किताब व यूनिफार्म मुफ्त मिलेगी। व बेरोजगार युवाओं को रू0 2500 का भत्ता दिया जायेगा। सरकारी स्कुलों मे कम्प्यूटर व आईटी की शिक्षा दी जायेगी। किसानों को कृषि के लिए व बुनकरो को बुनाई के लिए निःशुल्क बिजली उपलब्ध होगी। अल्पसंख्यक भाईयो के विकास के लिए सच्चर कमेटी व रंगनाथ मिश्रा कि सिफारिशो को लागू किया जायेगा। सहकारी समितियों को पूर्नजिवित कर किसानो के घर तक खाद बीज कोटा अनुसार उपलब्ध होगा ब्लैक मार्केटिगं बन्द होगी। कृषि कार्य हेतू पेट्रोल-डीजल का कोटा निर्धारित कर आधी कीमत पर दिया जायेगा। भ्रष्टाचारियों की दौलत जब्त कर विद्यालय और चिकित्सालय बनवाया जायेगा। राज्य का विभाजन कर पूर्वाचल व वून्देलखण्ड को पिछडे राज्य का दर्जा दिलाने व मतदाता पेन्शन सहित ब्लाक स्तर पर अत्याधुनिक चिकित्सालय स्थापित कराने सहित,कई प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा में कुॅवर हरिवंश सिंह ने कहा जो आइना हमारे नेताओं का दिखा, वह सिर्फ चुनाव के वक्त अपने क्षेत्र में केवल एक बार घूमने आते हैं। मतदाता जागरूप हैं। उत्तराखण्ड से अधिक मतदान उत्तर प्रदेश मे होगा भाजपा मन्दिर मस्जिद विवाद में विवादित हो चुकी व काग्रेस घोटालो व घोटाले बाजो से घिरी हुई हैं, इनके पास विकास का कोई मुदृे नही ? हमारा गठबंन्धन 2012 उत्त्र प्र्रदेश तक सीमित नही वरन् 2014 में देश का सबसे मजबूत विकल्प होगा।
राष्ट्रीय प्रवक्ता राघवेन्द्र सिंह (राजू) ने कहा कि 13 जनवरी के बाद कुॅवर हरिवंश सिंह का पश्चिम प्रदेश व बुन्देलखण्ड में दौरा होगा सहयोगी दलो के प्रत्याशियों को जिताने के लिए महासभा कृत संकल्पित है। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुखवीर भदौरिया, मुस्लिम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुॅवर अनवर फरीदी, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चेतनरायण सिंह एडव¨क¢ट सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

1 Comments For This Post

  1. शिवानी सिँह Says:

    अपना दल इस बार 30 से अधिक सीटे जीतेगा और व्यवस्था परिवर्तन करेगा और आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव मेँ अपना दल की सरकार बहुमत से बनेगी।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in