भारतीय जनता पार्टी के पथरदेवा में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज आज उ0प्र0 में देवरिया के पथरदेवा में एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मजहब के आधार पर देश को एक बार फिर आरक्षण के नाम पर बांटने का कुत्सित प्रयास हो रहा है जबकि संविधान में साफ कहा गया है कि धर्म आधारित आरक्षण संभव नहीं है। लेकिन कांग्रेस पार्टी मुसलमानों के वोट बैंक को भुनाने के लिए मजहबी आधार पर आरक्षण देकर देश को एक बार फिर बांटने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा मुसलमानों की विरोधी नहीं है और हम मुसलमानों के त्योहार में भी शरीक होते हैं लेकिन पाकिस्तान परस्त मुसलमानों को भारतीय जनता पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
श्रीमती स्वराज ने कहा कि आज देश में केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण मंहगाई अपने चरम पर है। शहर में रहने वाला 32 रू0 और गांव में रहने वाला व्यक्ति 26 रू0 खर्च करता है तो वह अमीर कहलाता है। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो देश की दशा और दिशा सुधार सकती है। खुदरा बाजार में विदेशी पूंजी निवेश पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना समाप्त नहीं हुई है कुछ दिन के लिए टली है। कांग्रेस यू0पी0 चुनाव को देख रही है। यदि उसे यहां सफलता मिलती है तो छोटे व्यवसायियों के थाली का निवाला भी इस योजना के माध्यम से छीन लेगी।
उन्होंने प्रदेश की बसपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि पूरा उ0प्र0 भ्रष्टाचार व अपराधियों के चंगुल में है। माया सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। सपा के गुण्डाराज से मुक्ति पाने के लिए जनता ने बसपा को चुना किन्तु बसपा ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार करते हुए प्रदेश को कंगाली के रास्ते पर ला दिया है। श्रीमती सुषमा स्वराज नेता पतिपक्ष ने लोगों से अपील की कि प्रदेश की खुशहाली के लिए भाजपा को भारी बहुमत से जिताएं। भाजपा ही प्रदेश को विकास और सुशासन दे सकती है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने के लिए आमजन से समर्थन देने की बात कही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com