- तीन मण्डलों के 10 जिलों में शुरू होगा नामांकन
- नामांकन प्रक्रिया, अधिसूचना जारी होने के बाद से होगी प्रारम्भ
- सातवें चरण में 60 निर्वाचन क्षेत्रों के 1.80 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
- पाॅंचवें चरण के नामांकन पत्रांे की जाॅंच कल
प्रदेश के विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012 के सातवें चरण में 10 जिलों के 60 निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया कल दिनांक 06 फरवरी से शुरू होगी। नामांकन प्रक्रिया पूर्वान्ह 11.00 बजे अधिसूचना जारी होने के तुरन्त बाद से शुरू हो जायेगी। सातवें चरण में 3 मण्डलों-लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली के 10 जिलों- बिजनौर, मुरादाबाद, भीमनगर, रामपुर, जे0पी0नगर, बदायूॅं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाॅपुर तथा खीरी में निर्वाचन की प्रक्रिया कल से शुरू होगी।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने दी है। उन्होंने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के सातवंे चरण में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 18046031 करोड़ है जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 9912359 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 8132947 है। उन्होंने बताया कि इन जनपदों में मतदान हेतु लगभग 13 हजार पोलिंग सेन्टर तथा लगभग 18 हजार पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में लगभग 20 हजार ईवीएम का प्रयोग होगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अन्तिम तिथि 13 फरवरी, 2012 निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच 14 फरवरी को की जायेगी। 16 फरवरी, 2012 उम्मीदवारी वापसी की अन्तिम तिथि है। मतदान 3 मार्च को होगा। उन्होंने बताया कि पांचवें चरण में प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच भी कल की जायेगी तथा 8 फरवरी, 2012 को नामांकन वापस लेने की अन्तिम तिथि निर्धारित है। पांचवें चरण का मतदान 23 फरवरी, 2012 को होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com