महोत्सव हेतु नेट टिकिटिंग की सुविधा होगी
सूफी गायन की परम्परा पर फतेहपुर सीकरी में होगें कार्यक्रम
ताज महोत्सव 2012 के आयोजन के लिए ‘‘अतिथि देवो भव‘‘ की थीम सर्व सम्मति से तय हो गयी है। महोत्सव के अवसर पर स्टेडियम,सूरसदन, फतेहपुर सीकरी आदि स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कराये जायेगें। इस वर्ष भी प्रवेश टिकिट की दर गत वर्ष की भांति बीस रूपया ही रहेगी। परन्तु इस बार टिकट के लिए ई-टिकटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराने पर विचार किया गया है। मेगा कार्यक्रमों में भीड प्रबन्धन व सुरक्षा आदि को ध्यान में रखे हुए टिकिट लगाने पर सहमति प्रकट की गई है। मेगा कार्यक्रमों में 12 वर्ष तक के बच्चों तथा स्टुडेन्ट के लिए 25 रूपये तथा अन्य के लिए 50 रूपये प्रवेश शुल्क निर्धारित करने के सुझाव पर सर्वसम्मति प्रकट की गई।
मण्डलायुक्त/अध्यक्ष ताज महोत्सव समिति अमृत अभिजात की अध्यक्षता में शिल्प ग्राम में आयोजित बैठक ताज महोत्सव-2012 के आयोजन हेतु विस्तार से चर्चा की गई। बैठक से पूर्व उन्होंने शिल्पग्राम परिसर तथा मुक्ताकाशीय मंच का निरीक्षण किया।
मण्डलायुक्त ने महोत्सव स्थल का ले-आउट प्लान अविलम्ब तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि आगरा विकास प्राधिकरण के अभियंता, पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अग्निशयन अधिकारी तथा उप निदेशक पर्यटन स्थल का संयुक्त निरीक्षण कर ले आउट प्लान तीन दिन में प्रस्तुत करें। उन्होंने मंच शिफ्ट किये जाने हेतु टैक्नीकल फिजीविलिटी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उन्होंने महोत्सव परिसर में मरम्मत कार्य की तत्परता से कराने के निर्देश दिये। बैठक में अवगत कराया गया कि शिल्प ग्राम के तीनों आर0ओ0 प्लांट तथा 6 हाईड्रेन्ट सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। विद्युत सुरक्षा को देखते हुए अन्डर ग्राउन्ड वायरिंग के निर्देश दिये । टोरन्ट पावर द्वारा अनवरत विद्युत आपूर्ति हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं के अन्तर्गत 120 के.वी0 के जेनेरेटर की व्यवस्था रहेगी ।
शिल्प ग्राम परिसर में नव निर्मित डारमेटरी को राजकीय निर्माण निगम द्वारा तीन दिन में संचालन हेतु पर्यटन विभाग को हस्तान्तरित करने के निर्देश दिये। शिल्प ग्राम में स्थापित सेमी हाईमास्ट लाइटों को चालू करने के निर्देश दिये।
महोत्सव के दौरान सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था हेतु ट्रैफिक प्लान बनाने तथा अतिरिक्त पार्किंग स्थलों के चिन्हाकंन का दायित्व पुलिस अधीक्षक यातायात को दिया गया है।
मण्डलायुक्त ने बताया कि इस वर्ष भारतीय पुरातत्व विभाग अपनी स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रमों के आयोजन पर विचार कर रहा है। महोत्सव के दौरान खेल गति विधियों को प्रोत्साहन हेतु स्थानीय एकलब्य स्टेडियम में कार्यक्रम, फोटोग्राफी प्रतियोगिता हेतु इण्टरनेट पर आन लाइन एन्ट्री, पर्यटन विकास पर होटलों में सेमीनार आयोजन, फतेहपुर सीकरी में उच्च स्तरीय सूफी गायन कार्यक्रमों आदि पर विचार किया जा रहा है।
बैठक में ताज महोत्सव के दौरान सदर बाजार में नाइट बाजार के अन्तर्गत कार्यक्रमों के नियमित आयोजन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का संचालन उप निदेशक पर्यटन अनूप कुमार श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय चैहान, डीआईजी असीम अरूण आरटीओ विजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा सुधीर नारायन, राकेश चैहान, ए.के.तिवारी आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com