भारतीय जनता पार्टी सास्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश ने लोक कला नाटक, नौटंकी आदि मुसाईयरा, लोकगीत, लोकनृत्य आदि के माध्यम से भाजपा के विचारों एवं नीतियों से जन-जन तक अपना बात रखता है। उक्त बात सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक उदय नारायण मिश्र ने कहा कि यह वर्ष चुनावी वर्ष है उसे देखते हुए सांस्कृतिक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेताओं के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक की देखरेख में प्रदेश की सभी जिला इकाइयों को दायित्व दे दिया गया है।
प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, गुण्डागर्दी अराजकता को केन्द्र बिन्दु में रखते हुए नुक्कड़ नाटक, नुक्कड़ कवि सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है। विडियो बेन द्वारा पूरे प्रदेश में मा0 अटल जी, मा0 आडवाणी जी, मा0 गडकरी जी, मा0 राजनाथ सिंह, मा0 मुख्तार अब्बास नकवी जी, मा0 नरेन्द्र मोदी, माननीया उमाश्री भारती के उद्बोधन को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इसी प्ररिपे्रक्ष्य में चार विडियो एवं तीन वाहन नुक्कड़ नाटक हेतु लखनऊ से गोरखपुर, गोरखपुर से वाराणसी, वाराणसी से कानपुर, इलाहाबाद, कानपुर, फिरोजाबाद, आगरा एवं मथुरा गाजियाबाद, लखनऊ से उन्नाव, रायबरेली एवं लखनऊ से सहारनपुर तक प्रत्येक विधानसभा में नुक्कड़ नाटक, नुक्कड़ कवि सम्मेलन एवं उपरोक्त स्टार प्रचारकों के उद्बोधन को जन-जन तक ले जाएंगे। ताकि केन्द्र व प्रदेश सरकार तथा पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार के क्रियाकलापों को जन-जन तक दिखाया व सुनाया जा सके।
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा इस कार्यक्रम को विधानसभा चुनाव की अन्तिम तिथि तक चलाया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com