आई0पी0एस0 संवर्ग में रिक्तियों तथा प्रोन्नति के सम्बन्ध में समय से कार्रवाई की जायेगी
थानाध्यक्षों की तैनाती के सम्बन्ध में पुलिस मैनुअल के प्राविधानों के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी
उत्तर प्रदेश आई0पी0एस0 एसोसियेशन के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज यहां मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्र से अपने संवर्ग की सेवा सम्बन्धी मांगों के समाधान हेतु मुलाकात की। मुख्य सचिव ने उनकी मांगों को धैर्यपूर्वक सुना और पुलिस अधिकारियों को आश्वस्त किया कि शासन इन मांगों के सम्बन्ध में सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगा। मुख्य सचिव के आश्वासन से पूर्ण रूप से संतुष्ट आई0पी0एस0 अधिकारियों ने कहा कि वे अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ करते रहेंगे।
मुख्य सचिव ने एसोसियेशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि आई0पी0एस0 संवर्ग में रिक्तियों तथा प्रोन्नति के सम्बन्ध में समय से कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि जनपदों में थानाध्यक्षों की तैनाती के सम्बन्ध में पुलिस मैनुअल के प्राविधानों के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी।
ज्ञातव्य है कि बस्ती मण्डल मुख्यालय पर 26 जनवरी, 2012 को आयोजित चुनाव सम्बन्धी बैठक के प्रकरण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मण्डलायुक्त बस्ती तथा सिद्धार्थनगर की जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक को स्थानान्तरित कर दिया गया था। तत्क्रम में प्रकरण की जांच हेतु शासन द्वारा दो सदस्यीय जांच समिति गठित की गई, जो अपनी जांच आख्या तीन दिन में शासन को प्रस्तुत करेगी। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री वी0एन0 गर्ग तथा पुलिस महानिदेशक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन श्री अरूण कुमार गुप्ता इस समिति के सदस्य हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com