नामांकन पत्र प्राप्त करने हेतु भवन निर्धारित
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित जनपद आगरा के अन्तर्गत सभी नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो मेें जिलाअधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी अजय चैहान ने रिटर्निंग / सहायक रिटर्निंग आफिसर की नियुक्ति कर दी है। उन्होने नामांकन पत्र प्राप्त किये जाने हेतु भवन भी निर्धारित कर दिये हैं।
विधानसभा क्षेत्र 86 एत्मादपुर के लिये उप जिला अधिकारी एत्मादपुर आर0 ओ0 बनाये गये है तथा तहसीलदार एत्मादपुर व खण्ड विकास अधिकारी खन्दौली सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाये गये है। नामांकन पत्र आगरा नगर निगम आगरा में स्थित कक्ष संख्या 125 में प्राप्त किये जायेंगे।
87- आगरा कैन्टोनमेंट (अ0जा) के लिए अपर नगर मजिस्े्रट प्रथम को रिटर्निंग आफिसर तथा जिला पंचायत अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी एत्मादपुर को सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया गया है। नामांकन पत्र तहसील आगरा परिसर में स्थित नायब तहसीलदार बरौली अहीर के न्यायालय कक्ष में प्राप्त किये जायेगें।
विधान सभा क्षेत्र 88 आगरा दक्षिण के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट(तृतीय) आगरा को आर0ओ0 और तहसीलदार (न्यायिक) आगरा व खण्ड विकास अधिकारी बरौली अहीर को ए0आर0ओ0 तैनात किया गया है। नामांकन पत्र तहसील आगरा परिसर में स्थित तहसीलदार (न्यायिक) के न्यायालय कक्ष में प्राप्त किये जायेगें।
89 आगरा उत्तर के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय आगरा को आर0ओ0 तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी अकोला को ए0आर0ओ0 बनाया गया है। नामंाकन पत्र तहसील आगरा परिसर में स्थित नायव तहसीलदार बिचपुरी के न्यायालय कक्ष में प्राप्त किये जायेगें ।
विधान सभा क्षेत्र 90 आगरा ग्रामीण (अ0जा0) के लिए उप जिलाधिकारी आगरा को आर0ओ0 तथा तहसीलदार आगरा तथा खण्ड विकास अधिकारी सैंया को ए0आर0ओ0 बनाया गया है। नामंकन पत्र तहसील आगरा परिसर में स्थित तहसीलदार (सदर) के न्यायालय कक्ष में प्राप्त किये जायेगंे ।
विधान सभा क्षेत्र 91 फतेहपुर सिकरी के लिए उप जिलाधिकारी किरावली को आर0ओ0 तथा तहसीलदार किरावली तथा खण्ड विकास अधिकारी फतेपुर सीकरी को ए0आर0ओ0 तैनात किया गया है। नामंकन पत्र नगर निगम आगरा में स्थित कक्ष संख्या 136 में प्राप्त किये जायेगंे ।
92 खेरागढ विधान सभा क्षेत्र के लिए उप जिलाधिकारी खेरागढ को आर0ओ0 तथा तहसीलदार खेरागढ तथा खण्ड विकास अधिकारी खेरागढ को ए0आर0ओ0 बनाया गया है। नामंकन पत्र कार्यालय आयुक्त आगरा मण्डल आगरा परिसर में स्थित न्यायालय मण्डलायुक्त कक्ष संख्या-4 में प्राप्त किये जायेगें।
विधान सभा क्षेत्र 93 फतेहाबाद के लिए उप जिलाधिकारी फतेहाबाद को आर0ओ0 और तहसीलदार फतेहाबाद व खण्ड विकास अधिकारी फतेहाबाद को ए0आर0ओ0 तैनात किया गया है। नामांकन पत्र कार्यालय आयुक्त आगरा मण्डल आगरा परिसर में स्थित न्यायालय अपर आयुक्त कक्ष संख्या-5 में प्राप्त किये जायेगें।
विधान सभा क्षेत्र 94 बाह के लिए उप जिलाधिकारी बाह को आर0 ओ0 और तहसीलदार बाह व खण्ड विकास अधिकारी बाह को ए0आर0ओ0 तैनात किया गया है। नामांकन पत्र कार्यालय आयुक्त आगरा मण्डल आगरा परिसर में स्थित न्यायालय मा0 सदस्य राजस्व परिषद कक्ष संख्या-18 में प्राप्त किये जायेगें।
जिलाधिकारी ने सभी आर0ओ0 तथा ए0आर0ओ0 को निर्देश दिये है कि दिनांक 2 फरवरी से 13 फरवरी 2012 तक अपने निर्धारित नामांकन स्थल पर नामांकन पत्रों की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे। समस्त सहायक रिटर्रिंग आफिसर अपने रिटर्निंग आफिसर के साथ उपस्थित रह कर पूर्ण सहयोग करेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com