Categorized | लखनऊ.

सेवादल द्वारा पारम्परिक तरीके से ध्वजवंदन किया गया

Posted on 26 January 2012 by admin

गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में पूर्वान्ह प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी जी के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सेवादल द्वारा पारम्परिक तरीके से ध्वजवंदन किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री दिग्विजय सिंह, केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद एवं अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के जोनल पर्यवेक्षक श्री रामेश्वर नीखरा जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय गीत से हुआ।
यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेष कांग्रेस कमेटी के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस मौके पर मौजूद सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारी विरासत की याद दिलाता है। आज के ही दिन हमारा संविधान लागू हुआ एवं पूर्ण स्वराज प्राप्त हुआ। उन्होने कहा कि आज के दिन याद आता है कि जिन ज्ञात-अज्ञात लोगों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देश को आजादी दिलायी और हमें पूर्ण स्वराज मिला। डाॅ0 जोशी ने कहा कि देश की आजादी के बाद संविधान की रक्षा अगर किसी ने की है तो कांग्रेस पार्टी ने की है। उन्होने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत अहम है क्योंकि उ0प्र0 में चुनाव चल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने संविधान की रक्षा और इसके मूल्यों की रक्षा के लिए कुर्बानियां दी हैं। हमारे संविधान में जातिवाद, भाषावाद, धर्मवाद एवं वर्ग भेद से ऊपर उठकर सभी को समान अधिकार प्रदान किया गया है। उन्होने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में हमारे पूर्वजों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होने कहा कि आज कुछ राजनीतिक दल हमारे संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे संविधान को क्षेत्रीयवाद, जातिवाद, भाषावाद का शिकार बनाने की कोशिश की जा रही है। डाॅ0 जोशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। प्रदेश में संवैधानिक आवश्यकताओं को ताक पर रखकर शोषणवादी शासन चलाया गया है तथा धनाड्य, माफियाआंे, भ्रष्टाचारियों का वर्चस्व बना रहा। गरीब, मजदूर, आम आदमी के अधिकारांे का हनन होता रहा। संविधान और राष्ट्र की रक्षा के लिए मतदान करना होगा। उन्होने कहा कि इंदिरा जी, राजीव जी ने इसी संविधान की रक्षा में अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये। सोनिया जी और राहुल जी जिस प्रकार उ0प्र0 को संवैधानिक ढांचे में लाने के लिए और जनता को उसका हक दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं उसके लिए हम सभी आज यह संकल्प लें कि उ0प्र0 में पुनः कंाग्रेस पार्टी के नेतृत्व में तिरंगे झण्डे को फहरायेंगे। आज का दिन और भी अहम है। प्रदेश में वैचारिक जंग और संविधान को बचाने की जंग चल रही है। इस जंग में हम अवश्य कामयाब होंगे। हम सभी इस जंग को जीतने के लिए कमर कसकर तैयार हैं। उन्होने कहा कि आज के दिन सभी कांग्रेसजनों को प्रदेश के विकास के लिए इस चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प पूरी प्रतिबद्धता के साथ लेना है।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व मंत्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी, पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर,महामंत्री-प्रभारी प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, श्री श्यामलाल पुजारी, विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री प्रहलाद प्रसाद द्विवेदी, कार्य0 शहर अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ल, श्री राकेश मिश्रा पूर्व एमएलसी, श्री चन्द्रशेखर त्रिवेदी पूर्व विधायक, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, डा0 हिलाल नकवी, श्री स्वराज कुमार, श्रीमती शैल सिंह, डा0 आर.पी. त्रिपाठी, श्री दिग्विजय सिंह(बलिया), श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री विजय सक्सेना, श्री ओंकार नाथ सिंह, श्री राजेश शुक्ला, श्री एस.जे.एस. मक्कड़, डा0 जियाराम वर्मा, श्री अक्षयवर शुक्ल, श्री जगदीश अवस्थी, श्री इन्दु प्रकाश ऐरन सेवानि0आईएएस, श्री गिरिजा शंकर अवस्थी, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, डा0 शशिकान्त तिवारी, श्री अजय कुमार सिंह अज्जू, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री नरेश बाल्मीकि, श्री ब्रजेश गुप्ता चंचल, श्री राजीव बख्शी, श्री अरशी रजा, श्री आशुतोष मिश्रा, श्रीमती सुरैया सिद्दीकी, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्रीमती सुषमा सिंह, श्री रमेश मिश्रा, श्रीमती सुशीला सोनकर, सरदार रंजीत सिंह, श्री रामपाल शर्मा, श्रीमती बबिता सिंह, श्री विनोद मिश्रा, श्री के.के. शुक्ला, श्री सुरेन्द्र राजपूत, सै0 हसन अब्बास, श्री पी.के. त्यागी, श्री फाखिर सिद्दीकी, श्री विनोद बिहारी वर्मा, श्री मुकेश सिंह चैहान, श्री दीपक रैकवार, श्रीमती रेनू सिंह डैगोर, श्रीमती प्रेमकला श्रीवास्तव, श्री राजकुमार कश्यप, श्री अयूब सिद्दीकी, परवीन खान, साबरा खातून आदि सैंकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in