Categorized | लखनऊ.

गणतंत्र दिवस आज हर्षोल्लास से मनाया गया

Posted on 26 January 2012 by admin

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस आज हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम विधानभवन के सामने सम्पन्न हुआ, जहां महामहिम राज्यपाल श्री बी0एल0जोशी ने परेड की सलामी ली। इसके पहले मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी।
गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न संस्थाओं की झांकियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर आयोजित परेड का नेतृत्व कर्नल आशीष सिंह ने किया। इस मौके पर भारतीय थल सेना के टी-72 एम टैंक, वी0एम0पी0-2, 105 एम0एम0 लाइट फील्ड गन, पी0एम0एस0 ब्रिज, ए0एम0 50 ब्रिज तथा मिसाइल माउन्टेड वाहन (ए0टी0जी0एम0मिलान) का प्रदर्शन भी किया गया।
परेड में 2 असम रेजीमेन्ट, 15 राजपूत रेजीमेन्ट, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, 32वीं बटालियन पी0ए0सी0 लखनऊ, यू0पी0 पुलिस तथा होमगार्ड की पुरूष टुकडि़यों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। परेड में सशस्त्र सीमा बल, बिहार एवं कुमाऊ रेजीमेन्ट सेन्टर, दो बटालियन असम रेजीमेन्ट एवं 19 बटालियन गढ़वाल राइफल्स द्वारा पाइप बैण्ड प्रस्तुत किया गया।
मार्च पास्ट में सशस्त्र सीमा बल की महिला टुकड़ी, एन0सी0सी0 के बालक एवं बालिकायें तथा सैनिक स्कूल के बालक भी शामिल हुए। परेड में उ0प्र0 भारत ‘स्काउट एवं गाइड’ की एनी बेसेन्ट गाइड कम्पनी, लखनऊ की बालिकायें एवं ब्वायज एंग्लों बंगाली इण्टर कालेज लखनऊ के बालकों सहित सेन्ट जोजफ इण्टर कालेज राजाजीपुरम की बालिका टुकड़ी ने भी भाग लिया। इसके अलावा सिटी मान्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर की बालिकाओं द्वारा फ्लैग मार्च किया गया तथा सिटी मान्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड के विद्यार्थियों के बैग पाइप बैण्ड ने भी परेड में भाग लिया। साथ ही सिख लाइट एवं डोगरा रेजीमेन्ट, जाट रेजीमेन्ट एवं बंगाल इंजीनियरिंग सेन्टर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, पी0ए0सी0 की 35वीं एवं 32वीं बटालियन लखनऊ, होमगार्ड तथा सैनिक स्कूल की ब्रास बैण्ड टुकडि़यों ने देशभक्ति के गीतों पर मधुर धुन प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
गणतंत्र दिवस समारोह में ब्वायज एंग्लों बंगाली इण्टर कालेज, लखनऊ के बच्चों द्वारा ‘वन्दे मातरम’, लखनऊ पब्लिक इण्टर कालेज, गोमतीनगर के बच्चों द्वारा ‘मेरा भारत देश महान’ तथा सिटी मान्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर तृतीय वि0शाखा के बच्चों द्वारा ‘तिरंगा हमारी शान’ गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये गये। इसके अलावा लखनऊ पब्लिक स्कूल, आनंद नगर जेल रोड के बच्चों द्वारा ‘हिन्दुस्तान की कसम’ गीत पर ड्रिल प्रस्तुत की गयी। स्कूली बच्चों ने देश भक्ति, विकास, राष्ट्रीय एकता, देश की गौरवशाली परम्परा एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समारोह में समा बांध दिया। इसके अतिरिक्त उ0प्र0 पुलिस घुड़सवार दल, श्वान दल तथा उ0प्र0 फायर सर्विस की मेरी वेदर वाहन एवं एम्बुलेन्स ने भी परेड में भाग लिया।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा ‘भारत के संविधान मंे निहित सामाजिक न्याय के आदर्शों के क्रियान्वयन में सतत् कटिबद्ध’, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा ‘जागरूक मतदाता’, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ‘खुशहाली, समृद्धि का द्वारा, बागवानी फसलें करें उद्धार’, उ0प्र0 वन विभाग द्वारा ‘प्रकृति का वरदान-वन’, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘इको ग्रीन गार्डेन’, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन द्वारा ‘राष्ट्रहित में बिजली बचायें, अंधकार में ज्योति जलायें’ तथा लखनऊ पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेजेज़ द्वारा ‘शिक्षित भारत, विकसित भारत-शिक्षा का अधिकार’ विषयों पर झांकी प्रस्तुत की गयी।
साथ ही, सिटी मान्टेसरी स्कूल द्वारा ‘चलो दुनिया को स्वर्ग बनायें हम प्रेम से और प्यार से’, राजकीय निर्माण निगम द्वारा ’देश के निर्माण एवं प्रगति में उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम का अभूतपूर्व योगदान’, लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा ‘प्राधिकरण का प्रयास, सभी वर्गों का हो आवास’, इरम एजेकेशनल सोसाइटी द्वारा ‘लखनऊ की गंगा जमुनी तहज़ीब’, पर्यटन विभाग उ0प्र0 द्वारा ‘ईको-टूरिज्म का प्रमुख केन्द्र उ0प्र0’, राज्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो (परिवार कल्याण) द्वारा ‘मातृ एवं शिशु सुरक्षा’ तथा अमीनाबाद इण्टर कालेज द्वारा ‘उ0प्र0 की शान-गोमती’ पर झांकियां प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर शासन एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित भारी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in