ऽ समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी में सीधी इक्कर
ऽ कांग्रेस, भाजपा प्रत्याशी तीसरे नम्बर के लिए प्रयास रत
ऽ पीस पार्टी भी उपस्थिति दर्ज करवाने की फिराक में
लम्भुआ 23 जनवरी। विधानसभा चुनाओं में लमभुआ विधानसभा सीट पर मुकाबला रोचक होता जा रहा है। क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा चुप्पी साधा लेने से चुनाव परिणाम की स्थित बनी हुई हैं मुख्य मुकाबला सपा व बसपा में होता नजर आ रहा है, तो वहीं कांग्रेस व भाजपा तीसरे नम्बर पर आने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। इस बार पीस पार्टी भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की फिराक में है। प्रदेश के पर्यटन मंत्री व बसपा प्रत्याशी विनोद सिंह जहाॅ एन-केन प्रकारेण पुनः विधानसभा पहुॅचने के लिए ही हथकण्डे अपना रहे हैं, वहीं सपा प्रत्याषी युवा नेता संतोष पाण्डेय उनका हर पांसा पलट दे रहे हैं। गत दिनों दो टैªक्टर ट्रालियों पर लदे हैण्ड पम्पों को सपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय ने समर्थकों के साथ पकड़कर उपजिलाधिकारी लम्भुआ व क्षेत्राधिकारी के हवाले किया था जिसे अधिकारियों ने थाने पर जमा करवा दिए थे, बावजूद इसके प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी। बसपा प्रत्याशी जहाॅ एन-केन प्रकारेण चुनाव जीतने की जुगत में है। तो वहीं सपा प्रत्याशी उनकी हर चाल बिफल करते नजर आ रहे है। शायद यही मुहावरा क्षेत्र में चरितार्थ हो रहा है। कि तू डाल-डाल मैं पात-पात। बसपा प्रत्याशी सीधी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। क्षेत्र के मतदाता दम साधे पूरे घटनाक्रम पर सीधी नजर रख रहे हंै। कांग्रेस प्रत्याशी युवा नेता राम शिरोमणि वर्मा भी अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में दिन-रात एक किए हुए है। भाजपा प्रत्याशी के क्षेत्र में मतदाता दर्शन करने को तरस रहे हैं। कांग्रेस,भाजपा शायद तीसरे नम्बर की लड़ाई लड़ रही है। इस बार पीस पार्टी भी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने को लेकर प्रयासरत है। पीस पार्टी प्रत्याशी के0डी0 सिंह के दर्शन के लिए क्षेत्र के मतदाता काफी आतुर है। पड़ोसी जनपद जौनपुर के सिंगरामऊ राजपरिवार के भाजपा प्रत्याशी जय सिंह बाबा पूरे क्षेत्र के मतदाताओं को अपनी प्रजा मान कर चल रहे है। इसी लिए किसी भी मतदाता के पास जाना अपनी शान के खिलाफ मान रहे हैं, यही हाल पीस पार्टी के प्रत्याशी के0डी0 सिंह का भी है, उनके फोटो कटआउट पर तो गिनती के कुछ मतदाताओं ने जरुर देखें हैं, साक्षात दर्शनों को आतुर मतदाताआंे की इच्छा शायद ही पूरी होगी। 2002 के विधानसभा चुनाव में इसी विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी रहे राम शिरोमणि वर्मा मात्र एक हजार लगभग के अन्तर से सपा प्रत्याशी अनिल पाण्डेय से चुनाव हार गये थे। उनके साथ रहे बसपा संगठन के लोग व बसपा कैडर के लोग इस बार भी उन्हीें के साथ देखे जा रहे हैं। पीस पार्टी प्रत्याशी डा0 अयूब अंशारी सर्जन के नाम पर अल्पसंख्यक मतदाताओं के कुछ मत अवश्य ही खराब करेंगे,इस सम्भावना से इनकार नहीें किया जा सकता है। कुल मिलाकर समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के बीच सीधी टक्कर होने के आसार लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र में बनते नजर आ रहे हंै। वैसे समाजवादी पार्टी प्रत्याशी संतोष पाण्डेय की युवा जुझारु छवि से मतदाता खासे प्रभावित नजर आ रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com