बख्शी का तालाब क्षेत्र में जनसम्पर्क
परिवर्तन मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर लालजी सिंह राठौर ने कहा कि भ्रष्टाचार से निपटने क¢ लिए ”क्षत्रिय राज” की स्थापना अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश में परिवर्तन मोर्चा अनेक क्षत्रिय दलों öारा चलाये जा रहे अभियान का गठजोड़ हैं। इन दल¨ं का जातीय आधार कश्यप, बिन्द, निषाद, मल्लाह, पाल, बघेल, सोनार, लाला, नाई, बरई (पनवाडी), पासी, राजभर, चैहान, राजपूत, जाठ, लोधी, यादव आदि जातियां हैं।
बख्शी का तालाब क्षेत्र में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा क¢ प्रत्याशी ठाकुर अंजनी कुमार सिंह रघुवंशी क¢ पक्ष में जनसंपर्क क¢ द©रान ठा. लालजी सिंह ने कहा कि कश्यप, बिन्द, निषाद, मल्लाह, पाल, बघेल, सोनार, लाला, नाई, बरई (पनवाडी), पासी, राजभर, चैहान, राजपूत, जाठ, लोधी, यादव आदि ”क्षत्रिय जातियां” हैं, क्योंकि ये न ब्राह्मण हैं न ही वैश्य या शूद्र। उन्ह¨ंने घर-घर का दरवाजा खटखटाते हुए 60 प्रतिशत आबादी वाली इन क्षत्रिय जातिय¨ं का आह्वान किया कि धरती की रक्षा के लिए उन्हें शासन व्यवस्था की फिर से अगुवाई करनी ही ह¨गी।
उन्ह¨ंने परिवर्तन मोर्चा 2012 के चुनावी समर में क्षत्रिय¨ं को एकजुट ह¨कर सत्ता पर काबिज ह¨ने क¢ लिए ललकारा। इस द©रान परिवर्तन म¨र्चा क¢ राष्ट्रीय प्रवक्ता राघवेन्द्र सिंह राजू, क्षत्रिय म¨र्चा क¢ प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, प्रदेश महामंत्री प्रीत कुमार सिंह, संजय सिंह, सुखवीर सिंह भद©रिया समेत बड़ी संख्या में ल¨ग साथ रहे। इन ल¨ग¨ं ने बख्शी का तालाब क्षेत्र क¢ कई गांव¨ं में घर-घर जनसम्पर्क किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com