समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बसपा सरकार ने भ्रष्टाचार बढ़ाकर गरीबी और मंहगाई बढ़ाई है। इसके रहते खुशहाली की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। जनता का हरवर्ग इस सरकार से त्रस्त है और परिवर्तन चाहता है। उन्होने अपील की कि जनता बसपा को हटाने के संकल्प के साथ समाजवादी पार्टी को बहुमत की सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन एवं सहयोग दे। समाजवादी पार्टी के शासनकाल में व्यापारी और किसान खुशहाल होगें और पिछड़ों, गरीबों, अल्पसंख्यकों, नौजवानों तथा महिलाओं का मान सम्मान सुरक्षित रहेगा।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि श्री यादव आज यहां गाजीपुर जनपद के जमानियां और सैदपुर (सु0) विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों क्रमशः श्री ओमप्रकाश सिंह तथा श्री सुभाष पासी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उनके साथ साॅसद श्री नीरज शेखर, राजेश यादव, सुदर्शन यादव, राधेमोहन सिंह तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। श्री अखिलेश यादव इसके पूर्व बलिया के बांसडीह क्षेत्र में पूर्व मंत्री श्री रामगोविन्द चैधरी के संयोजकतत्व में स्व0 बद्री नारायणकी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भी शरीक हुए।
श्री अखिलेश यादव ने जनसभाओं में कहा कि बसपाराज से उत्पीड़न, झूठ और फर्जी मुकदमों की बाढ़ आ गई है। इसे हर कोई हटाना चाहता है। विधान सभा के ये चुनाव बहुमत की समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए भी है। यह जनसामान्य के सहयोग एवं समर्थन से ही सम्भव है। समाजवादी पार्टी हमेशा जनता के हितों की लड़ाई लड़ती आई है। बसपा ने विकास कार्यो पर नहीं पत्थर के हाथियांे और मूर्तियों, पार्को, स्मारकों पर कमीशन के लिए जनता की गाढ़ी कमाई लुटाई है। किसानों को मंहगी खाद मिल रही है। महिला मुख्यमंत्री के रहते महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए है। चुनाव आयोग ने यह अच्छा किया कि हाथियों को पीले रंग से ढंक दिया है और मुख्यमंत्री की मूर्तियां डब्बों में बंद कर दी है। जिस धनराशि से इलाज, दवाई,पढ़ाई की व्यवस्था हो सकती थी उसे पत्थरों पर लुटा दिया है।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों और खिलाडि़यों का सम्मान करती है। नौजवानों को रोजगार अथवा बेकारी भत्ता दिया जाएगा। किसानों को मुफ्त सिंचाई व बिजली की सुविधा मिलेगी। कन्या विद्याधन बढ़ाकर दिया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com