जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा- उनका लक्ष्य है, आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन के दौरान 23 फरबरी को जनपद के सभी मतदाता क्षेत्र के बूथ पर मतदान अवश्य करें। इसके लिए जनपदभर में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, नारे लेखन, नुक्कड नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैली-सभा, शपथ गृहण आदि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। फिर भी थोडा कष्ट सहने से बचने के लिए मतदान करने में उपेक्षित भाव रखने वाले मतदाताओं को बताना होगा कि वोट के माध्यम से अपने भाग्य विधाता अच्छे प्रतिनिधियों चुनने की सबसे बडी शक्ति उन्हीं में है।यदि थोडा समय निकालकर बिना जाति-धर्म-सम्प्रदाय के भेद एवं अन्य प्रलोभन के वे मतदान नहीं करेंगे,तो बाहुबली-धनबली जैसे जीतेंगे तब लम्बे समय तक उन्हें पछताना होगा।
जिलाधिकारी यहाॅं दबरई स्थित कण्ट्रीसाइड क्लब के उत्सव सभागार में जिलेभर के डिग्री कालेजों के प्राचार्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंनेे प्राचार्यों का सहयोग आमंत्रित करते हुए अपने यहाॅं के सभी दात्र/छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित कर शपथ दिलाने की अपील की। साथ ही प्रोजेक्टर उपलब्धता वाले कालेजों के प्राचार्यों को छात्रों को दिखवाने हेतु जागो रे मतदाता मूवी पेनड्राइव में उपलब्ध करवाई।
उन्होंने आगामी 24 जनवरी को पूर्वान्ह में नगर के सुभाष तिराहे से राजा का ताल तक आयोजित रन फोर वोट मैराथन के दौरान कालेजों के शिक्षकों एवं छात्रों की अधिकाधिक सहभागिता करने,25 जनवरी मतदाता जागरूकता दिवस पर सभी छात्रों को शपथ दिलाने और 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना सहित मूल कर्तव्यों से युवकों को अवगत कराने पर खास जोर दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कालेज प्राचार्यों से किसी दल अथवा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार न करने की अपील की और कहा- वे छात्रों में अच्छे माहौल के साथ आगे बढने व राष्ट्रीयता की सोच जागृत करें। साथ ही ऐसे कार्यक्रमों में अधिकाधिक सहयोग एवं सहभागिता करें, जिससे हर व्यक्ति अपने मत का महत्व जान सके।
उन्होंने इच्छे माहौल के लिए एन.सी.सी.,एन.एस.एस., एन.वाई.के. आदि के स्वंयसेवकों कों सहभागिता और मतदान के बारे में नकारात्मक सोच न रखने पर विषेश बल दिया।
डिग्री कालेजों के प्राचार्यों सहित राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य के.के.यादव भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com