समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष अखिलेष यादव ने कहा है कि बसपा राज में प्रदेष में मंहगाई और भ्रश्टाचार बढ़ा है। नौजवान बेकारी के षिकार है। समाज का हर वर्ग परेषान है। किसान बदहाल है। विकास ठप्प है। इसलिए अब जनता ने बसपा का सफाया करने का इरादा कर लिया है। उन्होने जनता का आव्हान किया कि वह प्रदेष में खुषहाली के लिए समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनाएं।
समाजवादी पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि श्री यादव ने आज आजमगढ़ जनपद में पांच जनसभाएं कर बसपा पर तीखे प्रहार किए। उन्होने समाजवादी पार्टी की अगली योजनाओं पर भी प्रकाष डाला। उनका ऊॅची गोदाम, तहबरपुर, रूपयनपुर, जीयनपुर, अलीनगर में भव्य स्वागत किया गया। समाजवादी क्रांन्तिरथ के साथ आज सर्वश्री दुर्गा प्रसाद यादव, श्री आलम बदी, वसीम अहमद, अभय नारायन पटेल, अखिलेष यादव, हवलदार यादव तथा युवा नेता मौजूद थे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष ने कहा कि बसपा राज में बहुत अन्याय और उत्पीड़न हुआ है। तमाम कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस लगाए गए है। जनता की गाढ़ी कमाई पत्थरों, पार्को, स्मारकों पर खर्च की गई है। जिन्दा रहते मुख्यमंत्री ने अपनी मूर्तियाॅ लगवाई है। इनको ऊपर से बंद कर दिया गया है। बसपा के पत्थर के हाथी को पीलिया हो गया है। उसे पीले रंग के कपड़े से ढंका गया है। इसके लिए चुनाव आयोग धन्यवाद का पात्र है।
श्री यादव ने कहा कि जितना पैसा मुख्यमंत्री ने विकास कार्यो के बजाए पत्थरों पर खर्च किया उससे तो गरीबों को इलाज की सुविधा मिल जाती, स्कूल कालेज खुल जाते और नौजवानों को रोजगार मिल जाता। इसके बजाए मुख्यमंत्री ने बेरोजगार बाप बढ़ा दिए हैं क्योंकि बेकार नौजवानों की षादी हो गई और वे बाप भी बन गए है। किसान बदहाल है।
श्री अखिलेष यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को मुफ्त सिंचाई सुविधा मिलेगी और कोषिष होगी कि उन्हें मुफ्त बिजली भी उपलब्ध कराई जाए। उन्हें फसल का लाभप्रद मूल्य मिले और खाद, बीज समय से मिले यह व्यवस्था होगी। उन्होने कन्या विद्याधन दुगना देने, नौजवानों को रोजगार या बेकारी भत्ता देने का भी वायदा किया। उन्होने जनता से अपील की कि वह समाजवादी पार्टी की सरकार बनाए और बसपा प्रत्याषियों की जमानतें जब्त कराये। समाजवादी पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री को इस बात का अंदाजा हो गया है कि अब वह दुबारा सत्ता में नहीं आएगी। दलितों का भी उनसे बहुत हद तक मोहभंग हो गया है। प्रदेष में भ्रश्टाचार चरम पर हैं। लेाकायुक्त की जांच रिपोर्टो से जब एक-एक कर मंत्रियों के काले कारनामें उजागर होने लगे तो सकपकाई मुख्यमंत्री ने कुछ मंत्रियों को हटाने और कुछ विधायकों के टिकट काटने की नौंटकी की ताकि वे खुद को पाक साफ दिखा सकें। लेकिन अब वे अपनी सरकार पर लगी कालिख धो नहीं पाएगी।
मुख्यमंत्री ने अपनी डूबती नाव पर बैठकर अब चुनाव आयेाग जैसी संवैधानिक संस्था को भी “दलित“ का चाबुक चलाकर धमकाने का प्रयास षुरू कर दिया है। चुनाव आयोग के मूर्तियां ढकने के निर्णय को आलोचना करके वे उसका अवमूल्यन कर रही हैं। उनका गुस्सा इसलिए है कि वे चुनाव में मनमानी करने से रोकी जा रही है। उन्होने पंचायत चुनावों में जैसे सत्ता का दुरूपयेाग किया था वही वह विधान सभा चुनावो में भी करने का मन बनाए हुई थी।
मुख्यमंत्री ने साढ़े चार साल से ज्यादा अपने भ्रश्ट मंत्रियों को सरकार में बनाए रखा। आज भी वे भ्रश्टाचारियों को बचाने में लगी हुई है। लोकायुक्त ने जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मुकदमा चलाने की संस्तुति की थी, मुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। अब उनके ही कुछ मंत्री-विधायक बागी होकर बता रहे हैं कि उनके भ्रश्टाचार से कौन लाभान्वित हो रहा था। बसपा राज में जबर्दस्त लूट मची उससे कोई विभाग नहीं बचा। पत्थरों, पार्को, स्मारकों, हाथियों और सुश्री मायावती की मूर्तियों से दलितों को न तो रोजी रोजगार हासिल हुआ है और नहीं जनता को बिजली, पानी, सड़क, पुल की कोई सुविधा मिली है। इसमें मुख्यमंत्री का मोटा कमीषन ही तय हुआ है।
इसमें कोई संदेह नहीं कि दलित की बेटी के षासन में दलित ही सबसे ज्यादा पीडि़त रहा है। दलित महिलाओं की आबरू से खिलवाड़ करने वाले छुट्टा घूमते रहे। पुलिस थानों तक में बलात्कार हुए। मुस्लिमों पर जुल्म हुए। वकील, छात्र, षिक्षक सभी पर लाठी डंडे चले। किसानों की जमीने जबरन छीनी गई। सिर्फ मुख्यमंत्री के निकटवर्ती ही फायदे रहे।
उत्तर प्रदेष में विधान सभा के चुनावों में जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव की सभाओं में जुटती भारी भीड़ इस बात का संकेत है कि अब समाजवादी पार्टी की सरकार बहुमत से आएगी। समाजवादी पार्टी की सरकार में लुटेरों, भ्रश्टाचारियों, अपराधियों और कमीषनखोरों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। वही दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष अखिलेष यादव ने चित्रकूट के पार्टी उम्मीदवार सुनील पटेल के स्थान पर बीर सिह को एक बार फिर उम्मीदवार बना दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com