- 249 एफ0आई0आर0 दर्ज, 12 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त
- अब तक 2284 अवैध असलहे एवं 3782 कारतूस सीजसी0आर0पी0सी0 की धारा 107/116 के तहत 6.82 लाख व्यक्ति पाबन्द
- अभियान के तहत कुल 122201 लीटर अवैध शराब जब्त गयी प्रदेश में अब तक लगभग 28.24 करोड़ रूपये बरामद
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में आज 950 वालराइटिंग, 3415 बैनर्स, 5759 पोस्टर, 4850 हजार झण्डे आदि हटाये गये तथा 249 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी प्रकार आज 90 अवैध असलहे एवं 121 कारतूस जब्त करते हुये 54 हजार से अधिक व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। अवैध हथियार बनाने वाले 308 कारखानों को सीज किया गया। लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 12401 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 4559 संवेदनशील केन्द्रों का चिन्हीकरण किया गया और 22905 व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने दी है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक लगभग 4.67 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए लगभग 39.4 हजार वालराइटिंग, 1.80 लाख पोस्टर तथा लगभग 2.47 लाख बैनर्स एवं अन्य सामग्री हटाते हुए 1530 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 2284 अवैध असलहों के साथ 3782 कारतूस जब्त किये गये और लगभग 6.82 लाख व्यक्तियों को धारा 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त 8420 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 4003 कारखानों पर छापे डालकर सीज किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 1.78 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये।
श्री सिन्हा ने बताया कि आज जनपद बागपत, मुजफ्फरनगर, प्रबुद्धनगर, अम्बेडकरनगर एवं बस्ती में 5203 लीटर देशी शराब 369 लीटर विदेशी एवं 144 लीटर बियर कुल 5726 लीटर शराब बरामद करते हुए 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होेंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 122201 लीटर अवैध शराब जब्त गयी है। उन्हांेने ने बताया कि आज फ्लाइंग स्क्वायड एवं निगरानी टीम द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में मारे गये छापे के दौरान 1.59 लाख नकली नोटो के साथ जानसठ के नयापुरवा निवासी बिरजू और सिखेड़ा गांव के दहखेड़ी निवासी रामवीर को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि बिजनौर से आर.एल.डी. के घोषित उम्मीदवार शाहनवाज राणा की हूटर लगी कार जानसठ में पकड़ी गयी जिसमें से एक-एक रूपये के लगभग एक कुन्तल सिक्के बरामद हुए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक फ्लाइंग स्क्वायड एवं निगरानी टीम द्वारा लगभग 28.24 करोड़ रूपये बरामद किये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com