भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह मुस्लिम वोटों के खातिर केन्द्र सरकार की सम्प्रभुता पर बट्टा लगा रहे है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बाटला हाउस मामले में दिग्विजय के बयान पर कांग्रेस पार्टी भी सुर से सुर मिला रही है। जबकि यूपीए सरकार के गृहमंत्री पी चिदम्बरम कई बार बाटला हाउस एनकाउंटर को सही बता चुके है। ऐसे में कांग्रेस महासचिव का अपने ही सरकार के विपरीत बोलना साफ करता है कि उन्हे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सह मिली हुई है। कांग्रेस ये बयानबाजी महज मुस्लिम वोटों की खातिर करवा रही है लेकिन कांग्रेस की ये करतूत न सिंर्फ एनकाउंटर में मारे गए जाबाज इंस्पेक्टर मोहन शर्मा की शहादत का अपमान है बल्कि उन सुरक्षाबलों का भी अपमान है जो अपने प्राण की परवाह न करते हुए रोज आतंकियों से लोहा ले रहे है। कांग्रेस की इस गैरजिम्मेदाराना सियासी बयान से हमारे सुरक्षाबलों के मनोबल पर विपरीत असर पडेगा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के सहयोगी दल की तरह लड रहे सपा के मुखिया मुलायम सिंह पर भी बाटला एनकाउंटर पर शहीदों का अपमान करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस की सह पर वो भी बाटला एनकाउंटर को सही बताकर न्यायिक जांच की मांग करने लगे है। मुलायम सिंह जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति पर उतर आए है। ये कांग्रेस और सपा की तुच्छ सियासी साजिश है जो धार्मिक भावनाए भडकाकर की जा रही है। जिससे कांग्रेस के 7 साल के कुशासन पर पर्दा डाला जा सके, और उनके शासन की खामियों से वोटरों का ध्यान हटाया जा सके। साथ ही मुलायम सिंह के गुंडाराज को छुपाने के लिए इन मुद्दों को तरजीह दी जा रही है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अपने धार्मिक समीकरण के खातिर कांग्रेस-सपा की ये सियासी चाल जनता को मूल मुद्दों से गुमराह कर फिर से उन्हे धार्मिक उन्माद की राजनीति की ओर ढकेलनी की कोशिश है। जिससे पहले की तरह उनको बरगलाकर उनका वोट हासिल कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक सके। कांग्रेस अल्पसंख्यक हितों की परवाह न करते हुए मुस्लिम वोटों को लुभाने के लिए अल्पसंख्यकों को ठीक चुनाव से पहले साढे 4 फीसदी आरक्षण देना और केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा इसे 9 फीसदी करने की घोषणा द्वारा कांग्रेस अपनी मंशा पहले ही जाहिर कर चकी है। लेकिन बीजेपी उनकी मंशा पूरी नहीं होने देगी और यूपी में विकास और सुशासन के आधार पर जनता के बीच जा रही है। और बीजेपी को पूरी उम्मीद है कि बीजेपी को जनता का पूरा समर्थन मिलेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com