स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयन्ती के अवसर पर श्री श्री चित्रगुप्त कायस्थ जनकल्याण समिति, लखनऊ की ओर से कायस्थ समाज का प्रतिनिधि सम्मेलन में आज 12 जनवरी को आयोजित सरस्वती शिशु मंदिर निरालानगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं सर्वाधिक स्वामी विवेकानन्द से प्रभावित हॅू। उन्होंने कहा कि और जब भी कलकत्ता जाता हॅू तो दक्षिणेश्वर अवश्य जाता हॅू। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को भारतीय दर्शन का संदेश देकर 39 वर्ष की आयु में स्वामी विवेकानन्द ने जीवन त्याग दिया लेकिन 20 वर्ष की आयु में शिकागों के विश्व धर्म सम्मेलन में उन्होंने भारतीय दर्शन और संस्कृति की पताका लहरा दी थी। तत्कालीन भारत जिस कठिन दौर से गुजर रहा था स्वामी विवेकानन्द ने उसमें आत्म विश्वास व चेतना पैदा की। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के विचार राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत थे। उन्होंने हमारी चेतना को जगाने के लिए कहा था कि सभी मन्दिर बंद कर भारतमाता की पूजा करो। स्वामी जी ने 1997 में चेन्नई में यह घोषणा की थी 50 वर्ष बाद भारत आजाद होगा और उनकी घोषणा के ठीक 50 साल बाद 1947 में भारत आजाद हुआ।
श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत की आत्मा को आद्य शंकराचायर्, स्वामी विवेकानन्द व गांधी जी ने जाना और इन सभी महापुरूषों में सादगी, समाजसेवा, देशभक्ति, गरीबों की सेवा और भारत सेवा कूट-कूटकर भरी थी। श्री रविशंकर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, डा0 राजेन्द्र प्रसाद एवं लाल बहादुर शास्त्री की चर्चा करते हए कहाकि आपको अपनी महान् परम्परा और विरासत को पहचानना चाहिए। इन सभी महापुरूषों ने जिस बड़े भारत को बनाने का संकल्प लिया था उस लक्ष्य को आगे रखकर कार्य करना चाहिए, फिर आपका रास्ता कोई नहीं रोक सकता।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहाुदर शास़्त्री परिवार के और भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सिद्धार्थनाथ सिंह ने एनडीए सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेई द्वारा स्व0 श्री शास्त्री जी के निवास को राष्ट्रीय संग्रहालय व वाराणसी की हवाई पट्टी को लाल बहादुर शास्त्री जी के नाम से घोषित किए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि कायस्थ समाज का राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने समाज की युवा ऊर्जा का आह्वान करते हुए कहा कि भारत राष्ट्र के सत्त गौरवशाली भविष्य के लिए अपनी महती भूमिका अभिनीत करें।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक भाजपा के महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने कहा कि श्री श्री चित्रगुप्त कायस्थ जनकल्याण समिति स्वामी विवेकानन्द की गौरवगाथा को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। स्वामी विवेकानन्द ने दुनिया में हिन्दुत्व व वेदान्त दर्शन का प्रचार किया तथा देश का गौरव बढ़ाया। इस मंच से उन्होंने स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन व भगवान चित्रगुप्त के जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की व कायस्थ समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा व निर्धन परिवार की लड़कियों के विवाह के लिए सहायतार्थ कोष स्थापित किए जाने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ठ अतिथियों को शाल व स्वामी विवेकानन्द की मुर्ति/चित्र देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ठ अतिथियों में प्रमुख रूप से पूर्व जस्टिस सुधीर चन्द्र वर्मा, पूर्व अध्यक्ष रेवन्यू बोर्ड सुनन्दा कुमार, पूर्व जस्टिस ज्ञान चन्द्र, भाजपा प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, के0पी0 श्रीवास्वत पूर्व आई0ए0एस0, शिव कुमार अस्थाना (पूर्व एमएलसी) कायस्थ सभा के अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव आदि को सम्मानित किया गया।
चित्रगुप्त मन्दिर निर्माण में योगदान के लिए एस0सी0सक्सेना व आई0टी0 क्विज प्रतियोगिता में कई देशों में प्रथम स्थान पाए सिद्धार्थ मुकुन्द श्रीवास्तव एक कृष्णबल्लभ सहाय को शाल और प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश के वरिष्ठ प्रवक्ता सत्यदेव ंिसंह, प्रदेश मीडिय प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डा0 के0के0 श्रीवास्तव, खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज शंकर सक्सेना, दूरभाष प्रकोष्ठ के आनन्द मोहन भट्नागर, अनिल बाजपेई, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश तिवारी, शलभ श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री शैलतन्या श्रीवास्तव, महिला मोर्चा की प्रवीण श्रीवास्तव, शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक मथुरेश श्रीवास्तव, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री विवेक श्रीवास्तव, इन्दिरानगर कायस्थ सभा के राजेन्द्र श्रीवास्तव, डा0 सरिता श्रीवास्तव, लखीमपुर की डा0 ईरा श्रीवास्तव, कुशीनगर के ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव, प्रतापगढ़ के भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहरलाल श्रीवास्तव,ममता भट्नागर, राजेन्द्र निगम रायबरेली, राजन श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com