समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बसपा सरकार और मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ लूट मचाई है। दवाई, पढ़ाई की सुविधाओं पर खर्च होनेवाला पैसा कमीशन के लिए पत्थर की मूर्तियों पर लगा दिया है। गरीबों की भलाई का कोई काम नहीं हुआ। किसान परेशान रहा, व्यापारी भी खुश नहीं है। मंहगाई और भ्रष्टाचार से सभी तंग है। उन्होने आव्हान किया कि बसपा के खिलाफ जनता में व्यापक रोष है और राज्य की जनता समाजवादी पार्टी के प्रति आशा भरी निगाहों से देख रही है। उन्होने अपील की कि बसपा को हटाए और समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनाएं।
श्री यादव क्रांन्तिरथ से श्रावस्ती से चलकर इकौना, भिन्गा, बहराइच और कैसरगंज में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सभाओं में आ रही सारी भीड़ इस बात का संकेत है कि समाजवादी पार्टी की जीत के लिए जनता आशान्वित है। बसपा ने जो लूट मचाई है उसकी सजा यह है कि उसके प्रत्याशियों की जमानतें जब्त करा दें।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बसपा सरकार ने किसानों की बहुत दुर्दशा की है। खाद मंहगी है। बिजली, पानी की किल्लत है। बीज समय से नहीं मिल पाता है। कीटनाशक मिलावटी है। तंगहाली में किसान कर्जदार हो गया है। उसको फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता है। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में किसान खुशहाल होगा, व्यापार बढ़ेगा। बिजली, पानी, खाद उपलब्ध होगी। समाजवादी पार्टी सरकार लागत से डेढ़ गुना बढ़ाकर दाम देगी। रोजगार के अवसर कम हुए तो नौजवानों को बेकारी भत्ता दिया जाएगा। लड़कियों की पढ़ाई न छूटे इसलिए कन्या विद्याधन भी बढ़ाकर देगें।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के लोग धोखे की राजनीति कर रहे हैं। साढ़े चार प्रतिशत आरक्षण की घोेषणा से मुस्लिमों को कोई फायदा नहीं पहुॅचेगा। अल्पसंख्यकों के लिए यह आरक्षण है जिसमें 6 समुदाय के लोग आते है। यह भ्रम है कि मुस्लिम इससे लाभान्वित होगें। कांग्रेस मुस्लिमों को साढ़े चार प्रतिशत से आगे नौ प्रतिशत तक आरक्षण का वायदा कर रही है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकारी पैसे से अपनी मूर्तियां लगवाई। अब सरकारी पैसे से ही उन्हें कपडो से ढका जा रहा है। जिन विभागों ने निर्माण कराया उन्हें ही ढकने का खर्च उठाना पड़ रहा है। बसपा के मंत्री हो या विधायक भ्रष्टाचार के आरोप में जिन्हें हटाया गया है उन्हें कोई सजा नहीं मिली है। उनके साथ मुख्यमंत्री का भी साझा रहा है। इनको दुबारा चुनकर न आने दें।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी (र0अ0) की मजार पर जाकर चादर चढ़ाई और दुआ मांगी। दरगाह के सज्जादा नशीन शाहजादा अजमत उल्ला तथा कमेटी मेम्बर श्री शमशाद साहब ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी की विधान सभा चुनावो में सफलता के लिए दुआ की। श्री यादव के साथ पूर्वमंत्री डा0 वकार अहमद शाह तथा अन्य समाजवादी पार्टी नेता भी थे। समाजवादी क्रान्तिरथ की सभा में श्रीमती इन्द्राणी वर्मा, मो0 रमजान, महमूद आलम नईमी, रामहर्ष यादव, रामतेज यादव, डा0 वकार अहमद शाह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com