भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार ने केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्षीद पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। जो केन्द्रीय मंत्री रहते अल्पसंख्यकांे का कोटा 4.5 फीसदी से बढाकर 9 फीसदी करने की मांग कर रहे है। विनय कटियार ने इसे गैर सम्वैधानिक और आदर्ष चुनाव आचार संहिता का उलंघन बताया है। साथ ही ये भी कहाॅं है कि कांग्रेस धर्म और जाति के आधार पर साम्प्रदायिक सदभाव को विगाडने की कोषिष कर रही है। साथ ही उन्होने सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव पर फिर से धर्म आधारित मुद्दे छेड़ने का आरोप लगाया है। उन्होने कहाॅ कि अब सपा भी कांग्रेस के साथ मिलकर पिछडा वर्ग के विरूद्ध साजिष रच रही है।
श्री कटियार ने कहा कि कांग्रेस पिछले कई साल से सत्ता का मजा ले रही है और जनता को विकास से कोसों दूर रखे हुए है। हमेषा की तरह कांग्रेस चुनाव आते ही विकास के मुद्दे से ध्यान बटाने के लिए धर्म और पंथ पर आम लोगों को गुमराह करने की साजिष षुरू कर दी है। कटियार ने कहाॅं कि कांगे्रस ,सपा और बसपा मिलकर अल्पसंख्यकों विरूद्ध बडी साजिष रच रहे है। वो उनके हक को छीन रहे है और लगातार पिछडा वर्ग के कोटे को सीमित करने की साजिष का खेल चल रहा है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस साजिष में कांग्रेस, सपा और बसपा के भी पिछडे नेता पार्टी के फोरम पर भी ये बात नहीं उठा रहे है। लेकिन बीजेपी इस साजिष के खिलाफ अंतिम दम तक लड़ेगी। और संसद से लेकर सड़क तक उनके हक और आवाज को कमजोर नहीं होने देगी फिर चाहे बीजेपी को किसी हद तक जाना पडे।
बीजेपी चाहती है कि कांग्रेस अपने षासन के 7 सालों का हिसाब जनता को दें और पूर्व के 40 साल का भी । वही बसपा भी अपने 5 सालों मे किए विकास का हिसाब जनता को दे कि कितने बेरोजगारों, दलितों, पिछडों और अल्पसंख्यकों को नौकरियां दी हैं और कितने उद्योग लगवाये हैै। जिसमें यूपी के बेरोजगार युवक नौकरी पाए है। आखिर क्यों इस असल मुद्दे को पर्दे के पीछे छुपाकर कांग्रेस, बसपा और सपा उत्तर प्रदेष को गर्त में ढकेल रहे है। केन्द्रीय एजेंसियां जिन्हे केंद्र सरकार बनाती है बीजेपी षासित राज्यों के विकास को सबसे आगें बताती है और राहुल गांधी रैलियों में झूठा प्रचार कर रहे है कि उन्हे 5 साल के लिए यूपी दिया जाए तो वो यूपी बदल देंगे। बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहाॅं कि हमें षत-प्रतिषत उम्मीद है कि जनता कांग्रेस की मंषा को समझ चुकी है और यूपी सहित पांच राज्यों में कांग्र्रेस का वही हस्र होने वाला है जो बिहार और गुजरात में हो चुका है और जनता से आवाहन किया है कि अब वो कांग्रेस को यूपी से ही नहीं बल्कि केन्द्र की भी सत्ता से कासों दूर करंे।
बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहाॅं कि मध्यावधि चुनाव भी निश्चित है। क्योकि सहयागी दल कांग्रेस की नीति और नियति देख चुके है। इसलिए अब एक-एक करके वो उनसे दूरियां बनाने लगे है। जिससे जल्द ही कांग्रेस अकेले पडने वाली है। जो सपा और बसपा की बैषाखी पर टिकी हुई है। इसलिए इस प्रदेष की 20 करोड जनता से आवाहन करते है वो केन्द्र और राज्य सरकार के खेल को बेनकाब करे। बीजेपी को प्रदेष की कमान सौपें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com