Categorized | आगरा

केद्र सरकार की योजनाओं पर कुंडली मार कर बैठ गई है यूपी सरकार

Posted on 11 January 2012 by admin

pl-puniya-and-drहम नारा लगाते हैं कि भारत किसानों का देश है लेकिन उत्तर प्रदेश में प्रदेश में किसानों से उनकी जमीनें छीनी जा रही हैं
उत्तर प्रदेश की 85 सुरक्षित सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों में उत्साह भरने और उनकी जीत सुनिश्चित करने के अपने मिशन 85 के तहत अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया और एआईसीसी के सचिव अशोक तंवर आज आगरा पहुंचे। दोनों नेताओं ने आगरा में पार्टी कार्यकर्ताओं औऱ प्रत्याशियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में पी एल पुनिया ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मायावती कह रही हैं हमने 2007 में जो वादा किया था उनमें से ज्यादातर पूरा किया है। मैं इस इस सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या आपने यही वायदा किया था कि हम और हमारे मंत्री मिलकर प्रदेश की जनता को लूट लेगें?

उन्होंने कहा साथियो, अब तो इंतहा हो गई है। एनआरएचएम घोटाले में एक के बाद एक परतें खुलती जा रही हैं। पहले जननी सुरक्षा योजना में फर्जी चेक बांटे गए, उसके बाद ट्रांसपोर्ट में डीजल और पेट्रोल का एक्स्ट्रा पेमेंट हुआ और अब मरीजों को दिए जाने वालों चश्मों में गोलमाल की बात कैग की रिपोर्ट में सामने आई है। राष्ट्रीय अंधता निवारण प्रोग्राम के तहत ऑपरेशन में मिलने वाला चश्मे में घालमेल हुआ है।

पीएल पुनिया ने कहा कि यह अंधी सरकार आपकी आखों से रोशनी चुराना चाह रही है। केंद्र सरकार आपकी भलाई के लिए योजनाएं चला रही है और यह सरकार उन योजनाओं पर घोटालों की परतें बिछा रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार खुद तो आपको कुछ दे नहीं पा रही है जो केद्र सरकार आपको दे रही है उस पर कुंडली मारकर बैठ जाती है। दलितों का मसीहा बनाने वाली इस सरकार के शासन में सबसे ज्यादा दलितों पर अत्याचार हो रहा है।

मिशन 85में पी एल पुनिया के साथ जुड़े सिरसा के सांसद व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक तंवर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने आपसे भय भूख और भ्रष्टातार मुक्त समाज का वायदा किया था और आप खुद महसूस कर रहे होंगे कि ऐसा समाज आपको मिला है। हम इसे और बेहतर बनाने में लगे हैं। सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने बच्चों, महिलाओं, पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के लोगों के हित में सरकार से सात योजनाओं की सिफारिश की है। सरकार राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की सलाह पर गरीबों-दलितों को शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक व्यापक सर्वेक्षण करा रही है। 1931 के बाद पहली बार इस तरह का मसौदा तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हर योजना जनता के हितों से जुड़ी है, लेकिन उसे लागू करने में अगर राज्य कोताही बरतती है तो ऐसी राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने की जिम्मेदारी आपकी है।
अशोक तंवर ने कहा हम नारा लगाते हैं कि भारत किसानों का देश है लेकिन इसी प्रदेश में किसानों से उनकी जमीनें छीनी जा रही हैं। हम किसानों की मुश्किलें समझते हैं। केद्र सरकार ने किसानों का ऋण माफ किया और आपकी जमीन आपकी ही रहे इसके लिए भूमि अधिग्रहण बिल पास कराया गया।
आम आदमी के प्रति कांग्रेस सरकार की प्रतिबद्धता पर बात करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि पिछले बजट में केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में ढांचागत विकास के लिए धनराशि बढ़ाई और इसे बेहतर बनाने के लिए जन वितरण निगरानी इकाई की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त समाज हमारी प्राथमिकताओं में है। आरटीआई यूपीए सरकार की ही देन है औऱ हम लोकपाल विधेयक लागू कराने की हर संभव कोशिश में लगे हैं।
दोनों ही नेताओं ने यह आह्वान किया कि पिछले 22 वर्षों से यह प्रदेश लूटा जा रहा है। लेकिन अब वह दौर खत्म होने वाला है क्योंकि आपके जोश और उत्साह ने यह जता दिया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, और इतिहास साक्षी है कि भय भूख और भ्रष्टाचार से मुक्त समाज की स्थापना करना कांग्रेस की पहचान है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in