बाल सुधार गृह के बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे कि इन बच्चों का भविष्य सुधारा जा सके । इसी क्रम में वहां एक पुस्तकालय की स्थापना की जायेगी।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात कमिश्नरी सभागार में आज राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (बाल सुधार ) के सुधार हेतु अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चैकिंग के अतिरिक्त प्रत्येक माह स्वास्थ्य कैम्प लगवाना सुनिश्चित करें, जिससे कि बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण कराया जा सके।
मण्डलायुक्त ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बाल सुधार गृह के बच्चों का उम्र के अनुसार समूह बनाकर शिक्षा का स्तर सुधारा जाये ताकि शिक्षित होने के पश्चात उन्हें सेवायोजन तथा नावार्ड के माध्यम से व्यवसायिक रूप से प्रशिक्षित भी कराया जा सकेगा।
मण्डलायुक्त ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों के लिए एक पुस्तकालय की स्थापना की जायेगी, जिसका शुभारम्भ 26 जनवरी को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में शिक्षा प्रद ज्ञानवर्धक एवं धार्मिक पुस्तकों को रखा जायेगा, जिससे बच्चे भविष्य में स्वयं बदलाव लाने की कोशिश करेंगें।
राजकीय सम्पे्रक्षण गृह के सफाई कर्मी/कुक के सात माह से अनुपस्थित रहने पर मण्डलायुक्त ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि वे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें और अनुपस्थित चल रहे कर्मी के विरूद्व विभागीय कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक को निर्देशित किया कि जो बच्चे 18 वर्ष से ऊपर है, ऐसे बच्चों को सम्बन्धित न्यायालय में उचित पैरवी कर स्थानान्तरण कराया जाना सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने कालिन्दी विहार स्थित नारी निकेतन व बाल संरक्षण गृह के सम्बन्ध में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये और उनके स्वास्थ्य परीक्षण में आने वाली कठिनाइयों के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये।
बैठक का संचालन अपर आयुक्त मुकेश चन्द्र, डी0एफ0ओ0 एन.के. जानू, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) राम आसरे, पुलिस अधीक्षक (अपराध), उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी प्रभाकर द्विवेदी, जिला प्रोवेशन अधिकारी ए0एन0 अग्निहोत्री, अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी राजीव यादव , महाप्रबन्धक , जिला उद्योग केन्द्र, सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com