ताज महोत्सव 2012 के आयोजन हेतु मण्डलायुक्त अमृत अभिजात की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में आहूत बैठक में व्यापक विचार विमर्श के उपरान्त निर्वाचन तथा अन्य व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष ताज महोत्सव आयोजन के लिए 16 मार्च से 25 मार्च 2012 की तिथियां प्रस्तावित की गई। इन तिथियों में आयोजन हेतु सर्व सम्मति से सहमति प्रकट की गई।
बैठक में अवगत कराया गया कि निर्वाचन की व्यवस्थाओं के कारण ताज महोत्वस के लिए पुलिस बल सुलभ नही हो पायेगा। हर वर्ष लगभग 200 कांसटेबिल सहित अन्य पुलिस अधिकारी ताज महोत्सव में तैनात किये जाते है। आचार संहिता के अनुपालन के फलस्वरूप शिल्पियों आदि को अपने सामान तथा नकदी आदि लाने ले जाने में कठिनाई पर भी चर्चा हुई। प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों की चुनाव में डयूटी, ताज महोत्सव में कार्यो के लिए स्वीकृति तथा टैण्डर प्रक्रिया आदि कार्यो के लिए आयोग से अनुमति, टैªफिक व्यवस्था तथा अग्निशयन व्यवस्था हेतु भी स्टाफ निर्वाचन के फलस्वरूप पर्याप्त संख्या में सुलभ न हो पाने शिल्पियों की सुरक्षा ,सफाई व्यवस्था आदि की ओर ध्यान दिलाया गया। मण्डल के चारों जिलों में चुनाव होने से ताज महोत्सव में लोगों की सक्रियता और प्रतिभाग में पूर्व वर्षो की भंाति सहयोग न मिलना तथा चुनाव ड्यूटी के कारण प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा देखभाल/संरक्षण पर भी चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि अन्य जनपदों में भी इस प्रकार के आयोजन स्थगित कर संशोधित तिथियों पर विचार हो रहा है जैसे अलीगढ की जिला कृषि एवं औद्यौगिक प्रदर्शनी, एटा तथा झांसी जनपदों में ऐसे आयोजन स्थगित कर दिये गये है। बैठक में व्यापक चर्चा के उपरान्त 16 से 25 मार्च 2012 तक ताज महोत्सव का आयोजन कराये जाने पर सर्व सम्मति प्रकट की गई।
बैठक में ताज महोत्सव के आयोजन हेतु उप-समितियां गठन पर विचार किया गया। निर्वाचन आचार संहिता के दृष्टिगत महोत्सव हेतु टैण्डरों के लिए निर्वाचन आयोग को संदर्भित करने के निर्देश दिये। बैठक का संचालन सहायक निदेशक पर्यटन अनूप श्रीवास्तव ने किया।
बैठक में जिलाधिकारी अजय चैहान, डीआईजी असीम अरूण, अपर जिलाधिकारी(नगर) अरूण प्रकाश, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामस्वरूप व सचिव उदयीराम, आर.टी.ओ. वी.के. सोनकिया व डा0 विजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक आर0पी0सिंह, पुरातत्व विभाग के आई0डी0द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त के.पी. त्रिपाठी टूरिज्म गिल्ड की ओर से राजीव नारायण, सुधीर नारायण, वस्त्र मंत्रालय के प्रतिनिधि वी.के. चैपडा आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com