उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि पिछले कई दिनों से पूरे प्रदेश मेें आयकर अधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा चुनाव आयोग की आड़ लेकर सरेराह व्यापारियों की गाडि़यां रोक-रोक कर उनकी तलाशी लेकर उनका पैसा जब्त किया जा रहा है। उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल इस कार्यवाही की कड़ी निंदा करता है। पूरे प्रदेश में व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। प्रांतीय अघ्यक्ष बनवारी कंछल ने कहा कि चुनाव आयोग की आड़ लेकर पूरे प्रदेश में आयकर अधिकारियों एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन ने त्राहि-त्राहि मचा रखी है। जगह-जगह व्यापारियों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है। कोई व्यापारी खरीददारी करने जा रहा है, तकादा लेकर आ रहा है, बैंक में पैसा जमा करने हेतु ले जा रहा है, तो पुलिस वाले उस व्यापारी का पैसा जब्त कर लेते है। यह सरासर ज्यादती व अन्याय है। पुलिस के लोग व्यापारियों की जेबों की तलाशी लेकर उनको जगह-जगह अपमानित कर रहे हैं एवं ले जा रही रकम को जब्त कर लेतेे है और भारी वसूली की जा रही है। चुनाव आयोग व्यापारियों का पैसा जब्त कर उनका शोषण व उत्पीड़न न करें। यदि तीन दिनों में व्यापारियों का उत्पीड़न न रुका तो व्यापार मण्डल चुनाव आयोग के खिलाफ आन्दोलन करने कें लिए बाध्य होगा।
प्रातीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा पुलिस के खिलाफ आगामी 12 जनवरी को पूरे प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जायेगा और इस पर भी चुनाव आयोग ने तत्काल इस ज्यादती को रोकने की कार्यवाही नहीं की तो व्यापार मण्डल पूरे प्रदेश में चुनाव का बहिष्कार करने का आह्वान करेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होगी। व्यापारी नेता श्याम बिहारी मिश्रा ने संगठन के पूर्व महामंत्री एवं वर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने आज अपने तमाम साथियों के साथ उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए एक प्रेसवार्ता में संगठन में शामिल होने की घोषणा की। प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने बताया पिछले कई हफ्तों पहले अरुण अग्रवाल ने मिश्रा गुट के संगठन को छोड़कर उ.प्र. उद्योग व्यापाार प्रतिनिधि मण्डल में शामिल होने के लिए चर्चा की थी। मैंने अपने कई प्रमुख पदाधिकारियों से वार्ता करने के बाद यह निर्णय लिया कि अरुण अग्रवाल के संगठन मंे आने से निश्चित तौर पर संगठन को बल मिलेगा और हम संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने में सफल होंगे। व्यापारी नेता अरुण अग्रवाल नेक कहा मै अपने पुराने संगठन में वापस आकर मै अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूॅ। पिछले काफी समय से मै मिश्रा गुट के संगठन में अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहा था। उस संगठन में मेहनत करने वाले व्यापारियों नेताओं का सही तरह से सामंजस्य नही बैठ पा रहा था और हमारे साथी कार्यकर्ता पूरी तरह से उस संगठन में समायोजित नही हो पा रहे थे। इसलिए हमने मिश्रा गुट के संगठन को छोड़कर अपने पुराने संगठन में वापस होने का निर्णय लिया। आगामी विधानसभा चुनाव के उपरान्त मैं पूरे प्रदेश का दौरा करके संगठन को और अधिक मजबूत और शक्तिशाली बनाने का कार्य करूंगा। इस वार्ता में प्रमुख रूप से राजेन्द्र अग्रवाल, किशन चन्द्र बम्बानी, भारतभूषण गुप्ता, अतुल जैन, चन्द्र कुमार छाबड़ा, के.के. अवस्थी, केदारनाथ बाजपेई, नवीन अरोड़ा, बसंत सिंह बग्गा, अकरम अंसारी, रविन्द्र गुप्ता, विष्णु शिवहरे, अशोग गुप्ता, जावेद अहमद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com