उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात प्रवर्तन कार्यों अंतर्गत अब तक कुल 230245 मामलों में कार्यवाई की गई। जिसमें 21585 वालराइटिंग, 92422 पोस्टर तथा 116250 बैनर्स एवं अन्य सामग्री हटाई गयी है।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के अब तक कुल 257 मामले दर्ज किये गये तथा 43 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई। प्रदेश में अब तक कुल 936 अवैध असलहों के साथ 1390 कारतूस जब्त किये गये और 188100 व्यक्तियों को धारा 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत पाबन्द किया गया और 3300 लोगो के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये। अवैध हथियार बनाने वाले 1260 कारखानों सीज किये गये तथा 44 विस्फोटक सामग्री जब्त किये गये। अभियान के दौरान अब तक कुल 50417 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये। अब तक 1631 वल्नरेबल केन्द्रों का चिन्हीकरण किया गया और 3435 लोगों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com