भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने आज आगामी चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के मीडिया का दायित्व संभाल रहे सभी प्रवक्ता, क्षेत्रीय प्रवक्ता,, मीडिया प्रभारी, सह मीडिया प्रभारी तथा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी व सहमीडिया प्रभारी की बैठक को संबोधित किया। भाजपा के केन्द्रीय मीडिया प्रभारी श्रीकान्त शर्मा व प्रदेश महामंत्री तथा प्रदेश मीडिया के प्रभारी विन्ध्यवासिनी कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
श्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया प्रबन्धन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं से क्षेत्रीय स्तर पर मीडिया व्यवस्था से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की व प्रदेश के सभी मीडिया सेन्टरों पर मीडिया व्यवस्था को चाक चैवन्द किए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
श्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया प्रबन्धन को अत्यधिक त्वरित, कुशल व सर्तक रहने के बारे में जहां अपना मार्गदर्शन दिया वहीं इलेक्ट्रानिक चैनलों पर होने वाली बहस में भाग लेने के लिए जाने वाले कार्यकर्ताओं को अध्ययन कर तैयारी के साथ जाने की बात कही।
श्री रविशंकर प्रसाद ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि यह मीडिया युग है जितनी शीघ्रता, तत्परता व सहजता के साथ हम अपनी बात लोगों तक पहंुचा पाएंगे उतनी ही सफलता हम अर्जित कर सकते हैं। इस अवसर पर केन्द्रीय मीडिया प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने चुनाव के दौरान अपना पूरा समय सहयोग व मार्गदर्शन देने का वादा किया तथा प्रबन्धन से जुडे़ लोगों को आपसी समन्वय के गुर बताए। उन्होंने प्रत्येक दिन अपने मुद्दों के निर्धारण के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए व आपसी विचार-विमर्श व संवाद पर बल दिया।
प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने मीडिया प्रबन्धन की आवश्यकताओं के लिए हमेशाा अपनी उपलब्धता व सहयोग की बात प्रबन्धन से जुड़े लोगों से कही। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी, विजय बहादुर पाठक, प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, सहप्रभारी मनीष दीक्षित, काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी राकेश द्विवेदी, वृज से रजनीश त्यागी, कानपुर क्षेत्र से वी0डी0 राय आदि उपस्थिति थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com